{"_id":"694859454f4a9ceb060d01c0","slug":"we-will-be-ready-247-to-serve-the-interests-of-society-vinod-singla-jind-news-c-199-1-sroh1009-145793-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"समाज के हितों के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे : विनोद सिंगला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समाज के हितों के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे : विनोद सिंगला
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। अग्रवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में रविवार को सफीदों के एक निजी होटल में संस्था के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सिंगला और प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. विकास गुप्ता की नियुक्ति पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने शिरकत की।
समारोह का संयोजन समाजसेवी नरेश गुप्ता व युगल गुप्ता ने किया। नरेश गुप्ता व युगल गुप्ता और संस्था के जिला अध्यक्ष प्रवीन मित्तल के साथ समाज के लोगों ने दोनों पदाधिकारियों और अतिथियों का अभिनंदन किया। विनोद सिंगला और डाॅ. विकास गुप्ता ने अभिनंदन के लिए समाज का आभार प्रकट किया। विश्वास दिलाया कि वह समाज के विश्वास पर खरा उतरेंगे। समाज के हितों के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि जब समाज संगठित होता है तो अपनी पहचान को सुरक्षित करता है और अपने हितों की रक्षा करता है। जब लोग एक साझा विचार, उद्देश्य और लक्ष्य के साथ एक मंच पर एकत्र होते हैं। तभी संगठन जन्म लेता है। अपने गठन के समय हमने राजनीतिक भागीदारी, संगठित समाज, युवा पौध का अंकुरण, मातृशक्ति का उत्थान और सामाजिक सहभागिता के जो पांच संकल्पों का प्रण लेकर वैश्य समाज को सत्ता की भागीदारी के साथ एक धुरी बनाने का काम किया।
उन्होंने बताया कि आज संगठन के से 150 पदाधिकारी व 56000 सदस्य जुड़े हैं। आज हम समाज के अंदर बहुत सी कमियों पर चर्चा करते हैं, लेकिन उन कमियों के समाधान पर काफी कम चर्चा होती है। इस अवसर पर रामेश्वर गुप्ता, शिवचरण गर्ग, रामगोपाल अग्रवाल, एडवोकेट एमपी जैन, सुभाष जैन, तीर्थराज गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, सुशीला सर्राफ, शैलेंद्र दीवान व अमन जैन आदि ने भी विचार रखे।
Trending Videos
जींद। अग्रवाल वैश्य समाज के तत्वावधान में रविवार को सफीदों के एक निजी होटल में संस्था के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद सिंगला और प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. विकास गुप्ता की नियुक्ति पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने शिरकत की।
समारोह का संयोजन समाजसेवी नरेश गुप्ता व युगल गुप्ता ने किया। नरेश गुप्ता व युगल गुप्ता और संस्था के जिला अध्यक्ष प्रवीन मित्तल के साथ समाज के लोगों ने दोनों पदाधिकारियों और अतिथियों का अभिनंदन किया। विनोद सिंगला और डाॅ. विकास गुप्ता ने अभिनंदन के लिए समाज का आभार प्रकट किया। विश्वास दिलाया कि वह समाज के विश्वास पर खरा उतरेंगे। समाज के हितों के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि जब समाज संगठित होता है तो अपनी पहचान को सुरक्षित करता है और अपने हितों की रक्षा करता है। जब लोग एक साझा विचार, उद्देश्य और लक्ष्य के साथ एक मंच पर एकत्र होते हैं। तभी संगठन जन्म लेता है। अपने गठन के समय हमने राजनीतिक भागीदारी, संगठित समाज, युवा पौध का अंकुरण, मातृशक्ति का उत्थान और सामाजिक सहभागिता के जो पांच संकल्पों का प्रण लेकर वैश्य समाज को सत्ता की भागीदारी के साथ एक धुरी बनाने का काम किया।
उन्होंने बताया कि आज संगठन के से 150 पदाधिकारी व 56000 सदस्य जुड़े हैं। आज हम समाज के अंदर बहुत सी कमियों पर चर्चा करते हैं, लेकिन उन कमियों के समाधान पर काफी कम चर्चा होती है। इस अवसर पर रामेश्वर गुप्ता, शिवचरण गर्ग, रामगोपाल अग्रवाल, एडवोकेट एमपी जैन, सुभाष जैन, तीर्थराज गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, सुशीला सर्राफ, शैलेंद्र दीवान व अमन जैन आदि ने भी विचार रखे।