{"_id":"697a6696e86e32d939040d21","slug":"awareness-about-the-causes-and-prevention-of-aids-kaithal-news-c-245-1-kht1013-144231-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: एड्स के कारण-बचाव के बारे में किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: एड्स के कारण-बचाव के बारे में किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
राजौंद में गांव मडवाल में शिविर के दौरान जांच करते हुए।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
राजौंद। मंड़वाल गांव में हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कार्यक्रम एचआईवी मुक्त हरियाणा – हमारी जिम्मेदारी के तहत जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस मौके पर नाटक मंडली ने एड्स के फैलने के कारण और बचाव के तरीकों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
आईसीटी राजौंद की टीम ने उपस्थित लोगों का एचआईवी परीक्षण किया। काउंसलर मनिता ने बताया कि एचआईवी एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन समय-समय पर परीक्षण और उचित इलाज से संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।
उन्होंने पॉजिटिव रोगियों को प्रतिदिन एआरटी लेने और किसी भी जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1097 का उपयोग करने की सलाह दी। गांव मंडवाल के सरपंच सरदार तरसेम सिंह ने स्वयं एचआईवी परीक्षण करवाया और ग्रामीणों से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सीनियर तकनीशियन अधिकारी होशियार सिंह और राजकमल ने 25 रक्त नमूनों की जांच की।
उन्होंने बताया कि हर आईसीटी केंद्र पर जांच निःशुल्क की जाती है और रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। कार्यक्रम में नाटक मंडली के रोहतास, इरफान, किताब, बलबीर और जयपाल, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश, बहुउद्देशीय कर्मचारी पंकज मोदगिल, सीएचओ मोहिन खान और नीलम वर्कर मौजूद रहे।
Trending Videos
राजौंद। मंड़वाल गांव में हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कार्यक्रम एचआईवी मुक्त हरियाणा – हमारी जिम्मेदारी के तहत जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस मौके पर नाटक मंडली ने एड्स के फैलने के कारण और बचाव के तरीकों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
आईसीटी राजौंद की टीम ने उपस्थित लोगों का एचआईवी परीक्षण किया। काउंसलर मनिता ने बताया कि एचआईवी एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन समय-समय पर परीक्षण और उचित इलाज से संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पॉजिटिव रोगियों को प्रतिदिन एआरटी लेने और किसी भी जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1097 का उपयोग करने की सलाह दी। गांव मंडवाल के सरपंच सरदार तरसेम सिंह ने स्वयं एचआईवी परीक्षण करवाया और ग्रामीणों से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सीनियर तकनीशियन अधिकारी होशियार सिंह और राजकमल ने 25 रक्त नमूनों की जांच की।
उन्होंने बताया कि हर आईसीटी केंद्र पर जांच निःशुल्क की जाती है और रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। कार्यक्रम में नाटक मंडली के रोहतास, इरफान, किताब, बलबीर और जयपाल, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश, बहुउद्देशीय कर्मचारी पंकज मोदगिल, सीएचओ मोहिन खान और नीलम वर्कर मौजूद रहे।