{"_id":"697a696a1694ea3fc7099cda","slug":"dirt-in-the-toilets-of-the-civil-hospital-kaithal-news-c-245-1-kht1002-144217-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: नागरिक अस्पताल के शौचालयों में गंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: नागरिक अस्पताल के शौचालयों में गंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। शहर के नागरिक अस्पताल के शौचालयों में गंदगी और दुर्गंध के कारण मरीजों और उनके परिजनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। अस्पताल में प्रतिदिन करीब दो हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीज शामिल हैं।
अस्पताल के शौचालयों की नियमित सफाई और स्वच्छता बेहद जरूरी है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। शौचालयों में गंदगी जमा रहती है और बदबू से वातावरण असहनीय हो जाता है। मरीज मुकेश, अमित और सनी ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि कुछ मिनट भी वहां ठहरना मुश्किल हो जाता है। महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। कई बार मरीज मजबूरी में शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति और बिगड़ सकती है।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां फैला संक्रमण उन्हें और बीमारी की तरफ धकेल रहा है। संक्रमण के कारण मरीजों के स्वास्थ्य पर गंभीर जोखिम बढ़ रहा है।
निगरानी के अभाव के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। गंदगी और बदबू से संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। पहले से बीमार मरीज इलाज के दौरान अतिरिक्त संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं, जो उनके लिए बेहद नुकसानदायक है।
मरीजों ने अस्पताल विभाग से मांग की है कि शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उनका कहना है कि समस्या का समाधान किया जाए ताकि मरीजों और तीमारदारों की परेशानी कम हो सके।
Trending Videos
कैथल। शहर के नागरिक अस्पताल के शौचालयों में गंदगी और दुर्गंध के कारण मरीजों और उनके परिजनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। अस्पताल में प्रतिदिन करीब दो हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीज शामिल हैं।
अस्पताल के शौचालयों की नियमित सफाई और स्वच्छता बेहद जरूरी है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। शौचालयों में गंदगी जमा रहती है और बदबू से वातावरण असहनीय हो जाता है। मरीज मुकेश, अमित और सनी ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि कुछ मिनट भी वहां ठहरना मुश्किल हो जाता है। महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। कई बार मरीज मजबूरी में शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति और बिगड़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां फैला संक्रमण उन्हें और बीमारी की तरफ धकेल रहा है। संक्रमण के कारण मरीजों के स्वास्थ्य पर गंभीर जोखिम बढ़ रहा है।
निगरानी के अभाव के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। गंदगी और बदबू से संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। पहले से बीमार मरीज इलाज के दौरान अतिरिक्त संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं, जो उनके लिए बेहद नुकसानदायक है।
मरीजों ने अस्पताल विभाग से मांग की है कि शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उनका कहना है कि समस्या का समाधान किया जाए ताकि मरीजों और तीमारदारों की परेशानी कम हो सके।