{"_id":"690a9b3b47ea41cb350d88c7","slug":"documents-uploaded-on-the-portal-are-not-clear-the-registry-process-is-stuck-kaithal-news-c-245-1-kht1012-140180-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पोर्टल पर अपलोड किए दस्तावेज साफ नहीं , रजिस्ट्री प्रक्रिया अटकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पोर्टल पर अपलोड किए दस्तावेज साफ नहीं , रजिस्ट्री प्रक्रिया अटकी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Wed, 05 Nov 2025 06:02 AM IST
विज्ञापन
कैथल। तहसील कार्यालय में काम करवाने आए लोग। संवाद
विज्ञापन
कैथल। जिला लघु सचिवालय स्थित तहसील में दूसरे दिन भी कोई रजिस्ट्री नहीं हुई। इसका मुख्य कारण विभाग के पोर्टल पर आवेदनकर्ताओं की ओर से अपलोड किए गए कागजात साफ न दिखना रहा। अब तक आवेदन पांच आ चुके हैं। साइट पर धुंधले कागजात तहसील कर्मचारियों को जांच पड़ताल के दौरान दिखाई देते है। इस पर संबंधित अधिकारी भी आवेदनकर्ताओं को फोन कर साफ कागजात अपलोड करने की फोन पर सूचना दे रहे हैं।
आवेदनकर्ताओं द्वारा अलग- अलग सीधे फोन में फोटो खींचकर पीडीएफ बनाई जा रही है। संबंधित अधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया है कि स्कैनर से कागजात स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड किए जाए, ताकि कर्मचारियों को साफ दिखाई दें। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होने के बाद लोगों को बार-बार तहसीलों में चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है, क्योंकि वे घर से ही फोन कर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
रजिस्ट्री का आवेदन भी घर से ही किया जा रहा है। सभी लेन-देन ई-गवर्नेंस पेमेंट गेटवे के माध्यम से हो रहे हैं, इससे दुरुपयोग की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई और वित्तीय पारदर्शिता बन गई है। अब संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद सरकारी रिकॉर्ड में मालिक का नाम स्वचालित रूप से बिना दफ्तर में जाए बदल जाएगा। बता दें कि कैथल जिला में चार तहसील कैथल, कलायत, गुहला व पूंडरी है। वहीं राजौंद, सीवन व ढांड में उप तहसील है। जहां पर प्रक्रिया जारी है। संवाद
Trending Videos
आवेदनकर्ताओं द्वारा अलग- अलग सीधे फोन में फोटो खींचकर पीडीएफ बनाई जा रही है। संबंधित अधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया है कि स्कैनर से कागजात स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड किए जाए, ताकि कर्मचारियों को साफ दिखाई दें। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होने के बाद लोगों को बार-बार तहसीलों में चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है, क्योंकि वे घर से ही फोन कर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रजिस्ट्री का आवेदन भी घर से ही किया जा रहा है। सभी लेन-देन ई-गवर्नेंस पेमेंट गेटवे के माध्यम से हो रहे हैं, इससे दुरुपयोग की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई और वित्तीय पारदर्शिता बन गई है। अब संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद सरकारी रिकॉर्ड में मालिक का नाम स्वचालित रूप से बिना दफ्तर में जाए बदल जाएगा। बता दें कि कैथल जिला में चार तहसील कैथल, कलायत, गुहला व पूंडरी है। वहीं राजौंद, सीवन व ढांड में उप तहसील है। जहां पर प्रक्रिया जारी है। संवाद