{"_id":"690a9b57df759584290f5bc8","slug":"patwari-absent-in-village-batta-office-locked-kaithal-news-c-245-1-kht1005-140201-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: गांव बात्ता में पटवारी नदारद, कार्यालय पर लगा ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: गांव बात्ता में पटवारी नदारद, कार्यालय पर लगा ताला
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Wed, 05 Nov 2025 06:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कलायत। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव बात्ता के पंचायत भवन स्थित कार्यालय में राजस्व संबंधित कार्यों और डोमिसाइल बनाने के लिए पटवारी की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन लगातार पटवारी के न आने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यालय पर हमेशा ताला लटका रहता है। ग्रामीण अशोक कुमार, विनोद, संजीव, और अन्य ने बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत के अनुरोध पर कलायत के एसडीएम ने सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बृहस्पतिवार पटवारी की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया था। इसके बावजूद, पिछले कई सप्ताह से पटवारी न तो तय दिनों पर कार्यालय में बैठ रहे हैं और न ही फोन उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का संज्ञान लेने की मांग की। संवाद
Trending Videos
कार्यालय पर हमेशा ताला लटका रहता है। ग्रामीण अशोक कुमार, विनोद, संजीव, और अन्य ने बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत के अनुरोध पर कलायत के एसडीएम ने सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बृहस्पतिवार पटवारी की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया था। इसके बावजूद, पिछले कई सप्ताह से पटवारी न तो तय दिनों पर कार्यालय में बैठ रहे हैं और न ही फोन उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का संज्ञान लेने की मांग की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन