{"_id":"69308ee4bcd851bd2f0c96aa","slug":"drug-smuggler-arrested-with-145-kg-of-hashish-kaithal-news-c-245-1-kht1012-141610-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: 1.45 किलो चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: 1.45 किलो चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज, एजेंसी
कैथल। थाना ढांड पुलिस ने बुधवार को एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 1 किलो 45 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ है। ये जानकारी पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात थाना ढांड पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम गश्त के दौरान बस स्टैंड ढांड पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें बस स्टैंड पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उन्होंने उस युवक को पूछताछ के लिए रोका गया तो जिसने अपना नाम गांव ट्योठा निवासी धर्मेंद्र सिंह बताया, जो नशा की हालात में था। इस पर पुलिस टीम ने संदिग्ध धर्मेंद्र सिंह को काबू कर कर लिया ।
धर्मेंद्र ने पूछताछ दौरान बताया कि वह करीब 10 साल विदेश में रहने के बाद 2022 में भारत आकर ढांड में आईसीआईसीआई बैक काॅलोनी में किराये के मकान में रहता है और सुल्फा- चरस पीने का आदि हैं। आरोपी ने बताया कि उसके पास किराये के मकान में काफी मात्रा में सुल्फा/चरस रखा हुआ हैं।
Trending Videos
कैथल। थाना ढांड पुलिस ने बुधवार को एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 1 किलो 45 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ है। ये जानकारी पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात थाना ढांड पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम गश्त के दौरान बस स्टैंड ढांड पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें बस स्टैंड पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उन्होंने उस युवक को पूछताछ के लिए रोका गया तो जिसने अपना नाम गांव ट्योठा निवासी धर्मेंद्र सिंह बताया, जो नशा की हालात में था। इस पर पुलिस टीम ने संदिग्ध धर्मेंद्र सिंह को काबू कर कर लिया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र ने पूछताछ दौरान बताया कि वह करीब 10 साल विदेश में रहने के बाद 2022 में भारत आकर ढांड में आईसीआईसीआई बैक काॅलोनी में किराये के मकान में रहता है और सुल्फा- चरस पीने का आदि हैं। आरोपी ने बताया कि उसके पास किराये के मकान में काफी मात्रा में सुल्फा/चरस रखा हुआ हैं।