{"_id":"696405d4fde09f919c0c7416","slug":"helmet-in-hand-rules-in-pocket-drivers-fearlessly-ply-the-road-kaithal-news-c-245-1-kht1013-143455-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: हेलमेट हाथ में, नियम जेब में<bha>;<\/bha> सड़क पर बेखौफ वाहन दौड़ा रहे चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: हेलमेट हाथ में, नियम जेब में<bha>;</bha> सड़क पर बेखौफ वाहन दौड़ा रहे चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:49 AM IST
विज्ञापन
करनाल रोड पर हाथ में हेलमेट लेकर गुजरता बाइक सवार। संवाद
विज्ञापन
नरेंद्र पंडित
कैथल। हेलमेट हाथ में और नियम जेब में...., यह किसी फिल्मी डायलॉग का हिस्सा नहीं, बल्कि शहर की रोज़मर्रा की सच्चाई बन चुकी है। शहर की सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट हाथ में तो रखते हैं, लेकिन सिर पर पहनना उन्हें शान के खिलाफ लगता है। पुलिस की सख्ती और चालान की कार्रवाई के बावजूद यातायात नियमों को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है।
रविवार को की गई पड़ताल में लगभग हर चौक और मुख्य सड़क पर ऐसे बाइक सवार देखने को मिले, जिनके हाथ में हेलमेट था, लेकिन सिर नंगे थे। कई चालक बाइक चलाते हुए मोबाइल फोन पर बातचीत करते नजर आए, तो कहीं तीन सवारी बैठाकर वाहन दौड़ाया जा रहा था। यातायात नियमों की अनदेखी में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। एक्टिवा पर बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना आम दृश्य बन गया है।
युवा ही नहीं, परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाले अधेड़ उम्र के लोग भी बाइक पर तीन सवारी बैठाने से परहेज नहीं कर रहे। हालांकि यातायात पुलिस को देखकर कुछ लोग रास्ता बदलते जरूर दिखे, लेकिन जैसे ही पुलिस की नजर हटी, नियमों की धज्जियां उड़ने लगीं। नियम तोड़कर लोग न केवल अपनी जेब ढीली करा रहे हैं, बल्कि अपनी और दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
पुलिस ने एक दिसंबर से चार जनवरी तक विशेष अभियान चलाते हुए कुल 544 चालान काटे हैं और लोगों को जागरूक भी किया, लेकिन इसके बावजूद शहर में यातायात व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा। संवाद
-- -
सख्ती के बाद भी सुधार नहीं
1 से 8 दिसंबर तक 103 वाहनों के चालान किए गए। इनमें गलत लेन में वाहन चलाने के 56, ध्वनि प्रदूषण के 8, लाल-नीली बत्ती के दुरुपयोग के 27 और शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 चालक शामिल हैं।
8 से 14 दिसंबर तक 129 वाहनों के चालान किए गए। गलत लेन में वाहन चलाने के 53, ध्वनि प्रदूषण के 4, लाल-नीली बत्ती के 59 और शराब पीकर वाहन चलाने के 13 मामले सामने आए।
15 से 21 दिसंबर तक 130 वाहनों के चालान काटे गए। इनमें गलत लेन के 57, ध्वनि प्रदूषण के 5, प्रतिबंधित लाल-नीली लाइट के 61 और शराब पीकर वाहन चलाने के 7 चालान शामिल हैं।
22 से 28 दिसंबर तक 85 वाहनों के चालान किए गए। गलत लेन के 34, ध्वनि प्रदूषण के 2, लाल-नीली बत्ती के 40 और शराब पीकर वाहन चलाने के 9 चालान काटे गए।
29 दिसंबर से 4 जनवरी तक 97 वाहनों के चालान हुए। गलत लेन के 35, ध्वनि प्रदूषण के 8, लाल-नीली बत्ती के 41 और शराब पीकर वाहन चलाने के 13 मामलों में कार्रवाई की गई।
ये है जुर्माना राशि
हेलमेट न पहनने पर: 500 रुपये
सीट बेल्ट न लगाने पर: 1000 रुपये
ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर: 500 रुपये
आरसी न होने पर: 1000 रुपये
प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने पर: 10,000 रुपये
बाइक पर तीन सवारी बैठाने पर: 1000 रुपये
-- -
मुख्य यातायात नियम
ट्रैफिक लाइट (लाल, पीली, हरी) और सड़क चिह्नों जैसे स्टॉप लाइन व जेब्रा क्रॉसिंग का पालन करें।
दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य पहनें।
शराब या किसी भी नशीली दवा के प्रभाव में वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
निर्धारित गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाएं।
अपनी लेन में चलें और मोड़ या लेन बदलने से पहले इंडिकेटर दें।
क्षमता से अधिक सवारी या सामान वाहन में न ले जाएं।
वर्जन
एसपी उपासना ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आमजन को यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नियमों की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
Trending Videos
कैथल। हेलमेट हाथ में और नियम जेब में...., यह किसी फिल्मी डायलॉग का हिस्सा नहीं, बल्कि शहर की रोज़मर्रा की सच्चाई बन चुकी है। शहर की सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट हाथ में तो रखते हैं, लेकिन सिर पर पहनना उन्हें शान के खिलाफ लगता है। पुलिस की सख्ती और चालान की कार्रवाई के बावजूद यातायात नियमों को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है।
रविवार को की गई पड़ताल में लगभग हर चौक और मुख्य सड़क पर ऐसे बाइक सवार देखने को मिले, जिनके हाथ में हेलमेट था, लेकिन सिर नंगे थे। कई चालक बाइक चलाते हुए मोबाइल फोन पर बातचीत करते नजर आए, तो कहीं तीन सवारी बैठाकर वाहन दौड़ाया जा रहा था। यातायात नियमों की अनदेखी में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। एक्टिवा पर बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना आम दृश्य बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा ही नहीं, परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाले अधेड़ उम्र के लोग भी बाइक पर तीन सवारी बैठाने से परहेज नहीं कर रहे। हालांकि यातायात पुलिस को देखकर कुछ लोग रास्ता बदलते जरूर दिखे, लेकिन जैसे ही पुलिस की नजर हटी, नियमों की धज्जियां उड़ने लगीं। नियम तोड़कर लोग न केवल अपनी जेब ढीली करा रहे हैं, बल्कि अपनी और दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
पुलिस ने एक दिसंबर से चार जनवरी तक विशेष अभियान चलाते हुए कुल 544 चालान काटे हैं और लोगों को जागरूक भी किया, लेकिन इसके बावजूद शहर में यातायात व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा। संवाद
सख्ती के बाद भी सुधार नहीं
1 से 8 दिसंबर तक 103 वाहनों के चालान किए गए। इनमें गलत लेन में वाहन चलाने के 56, ध्वनि प्रदूषण के 8, लाल-नीली बत्ती के दुरुपयोग के 27 और शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 चालक शामिल हैं।
8 से 14 दिसंबर तक 129 वाहनों के चालान किए गए। गलत लेन में वाहन चलाने के 53, ध्वनि प्रदूषण के 4, लाल-नीली बत्ती के 59 और शराब पीकर वाहन चलाने के 13 मामले सामने आए।
15 से 21 दिसंबर तक 130 वाहनों के चालान काटे गए। इनमें गलत लेन के 57, ध्वनि प्रदूषण के 5, प्रतिबंधित लाल-नीली लाइट के 61 और शराब पीकर वाहन चलाने के 7 चालान शामिल हैं।
22 से 28 दिसंबर तक 85 वाहनों के चालान किए गए। गलत लेन के 34, ध्वनि प्रदूषण के 2, लाल-नीली बत्ती के 40 और शराब पीकर वाहन चलाने के 9 चालान काटे गए।
29 दिसंबर से 4 जनवरी तक 97 वाहनों के चालान हुए। गलत लेन के 35, ध्वनि प्रदूषण के 8, लाल-नीली बत्ती के 41 और शराब पीकर वाहन चलाने के 13 मामलों में कार्रवाई की गई।
ये है जुर्माना राशि
हेलमेट न पहनने पर: 500 रुपये
सीट बेल्ट न लगाने पर: 1000 रुपये
ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर: 500 रुपये
आरसी न होने पर: 1000 रुपये
प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने पर: 10,000 रुपये
बाइक पर तीन सवारी बैठाने पर: 1000 रुपये
मुख्य यातायात नियम
ट्रैफिक लाइट (लाल, पीली, हरी) और सड़क चिह्नों जैसे स्टॉप लाइन व जेब्रा क्रॉसिंग का पालन करें।
दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य पहनें।
शराब या किसी भी नशीली दवा के प्रभाव में वाहन न चलाएं।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
निर्धारित गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाएं।
अपनी लेन में चलें और मोड़ या लेन बदलने से पहले इंडिकेटर दें।
क्षमता से अधिक सवारी या सामान वाहन में न ले जाएं।
वर्जन
एसपी उपासना ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आमजन को यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नियमों की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

करनाल रोड पर हाथ में हेलमेट लेकर गुजरता बाइक सवार। संवाद

करनाल रोड पर हाथ में हेलमेट लेकर गुजरता बाइक सवार। संवाद

करनाल रोड पर हाथ में हेलमेट लेकर गुजरता बाइक सवार। संवाद

करनाल रोड पर हाथ में हेलमेट लेकर गुजरता बाइक सवार। संवाद