{"_id":"6975125b3f98325c94062f54","slug":"himanshu-and-udayveer-first-in-painting-competition-kaithal-news-c-245-1-kht1013-144092-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमांशु और उदयवीर प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमांशु और उदयवीर प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
प्रतियोगिता में जीत के बाद विद्यार्थी।
विज्ञापन
कैथल। मतदाता जागरूकता दिवस पर जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनएसएस के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया। इस दौरान पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमांशु और उदयवीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेजल और सानवी ने द्वितीय स्थान तथा तमन्ना और प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में मोहित ने प्रथम यश ने द्वितीय स्थान तथा आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित किया। एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार व पूनम ने स्वयंसेवकों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला , महासचिव एडवोकेट रश्मि सिंह ढुल व कोषाध्यक्ष बलकार नैन ने मतदाता जागरूकता दिवस पर सभी स्वयंसेवकों बधाई दी। राजकुमार बेनीवाल ने बताया लोकतंत्र के पर्व में मतदान का विशेष महत्व है। इस अवसर पर सत्यवान माजरा, दलवीर कैरो, महावीर राविश, राजपाल गुहना ,सन्नी चौशाला, महावीर कुंडू मौजूद रहे।
Trending Videos
इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित किया। एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार व पूनम ने स्वयंसेवकों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला , महासचिव एडवोकेट रश्मि सिंह ढुल व कोषाध्यक्ष बलकार नैन ने मतदाता जागरूकता दिवस पर सभी स्वयंसेवकों बधाई दी। राजकुमार बेनीवाल ने बताया लोकतंत्र के पर्व में मतदान का विशेष महत्व है। इस अवसर पर सत्यवान माजरा, दलवीर कैरो, महावीर राविश, राजपाल गुहना ,सन्नी चौशाला, महावीर कुंडू मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन