{"_id":"68c8702a3df3f626900d01ed","slug":"proclaimed-offender-arrested-in-assault-case-kaithal-news-c-18-1-knl1004-739673-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: मारपीट के मामले में घोषित अपराधी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: मारपीट के मामले में घोषित अपराधी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कैथल। पुलिस ने मारपीट मामले में लंबे समय से फरार चल रहे घोषित अपराधी चीका निवासी राहुल उर्फ गैबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर 23 दिसंबर 2021 को संजय कॉलोनी, चीका में अपने साथियों संग एक व्यक्ति से मारपीट कर चोट पहुंचाने का आरोप है। इस संबंध में थाना चीका में मामला दर्ज हुआ था। एसआई सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी को पहले गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया और अदालत में दोबारा पेश नहीं हुआ। न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना पर 30 सितंबर 2024 को उसे उद्घोषित अपराधी (पीओ) घोषित कर दिया था। आरोपी किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसके चलते न्यायालय की अनुमति से उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए। इसी बीच आरोपी पर एक और व्यक्ति से मारपीट का आरोप लगा। सोमवार को उसे उक्त मामले में बाकायदा गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसके खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। संवाद

Trending Videos