{"_id":"697a686aba654ecebe04d986","slug":"the-power-connection-of-rk-rice-mill-will-also-be-cut-kaithal-news-c-245-1-kht1009-144246-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: आरके राइस मिल का बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: आरके राइस मिल का बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुहला-चीका। सदरेहड़ी–खुशहाल माजरा रोड पर स्थित आरके राइस मिल को प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने पर सील कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कैथल के एसडीओ डॉ. सतीश कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए मिल की मशीनें सील कीं और बिजली कनेक्शन काटने के लिए बिजली निगम को पत्र लिखा है।
मिल परिसर से निकलने वाला गंदा पानी और टॉयलेट का अपशिष्ट बोरवेल के माध्यम से सीधे जमीन में छोड़ा जा रहा था। बारिश का पानी भी इसी बोरवेल से जमीन में प्रवाहित किया जाता था। लंबे समय से मिल के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद प्रदूषण विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए थे। लैब जांच में सैंपल फेल पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि खुशहाल माजरा गांव स्थित 43 राइस मिलों को लेकर मानव अधिकार आयोग में मामला विचाराधीन है। ग्रामीणों की शिकायतों पर 11 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान आयोग ने 19 मार्च 2026 तक पूरी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इसके तहत राइस मिलों की तीसरी बार जांच की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश हैं कि इस बार रात के समय भी निरीक्षण किया जाएगा।
प्रदूषण विभाग के अनुसार इससे पहले भी चार राइस मिलों को सैंपल फेल होने पर सील किया जा चुका है और आरके राइस मिल पांचवीं मिल है, जिस पर कार्रवाई हुई है। इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग कैथल प्रवीण कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद मिल को सील किया गया है। बिजली कनेक्शन काटने के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी राइस मिल में कमी पाए जाने पर सैंपल लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गुहला-चीका। सदरेहड़ी–खुशहाल माजरा रोड पर स्थित आरके राइस मिल को प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने पर सील कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कैथल के एसडीओ डॉ. सतीश कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए मिल की मशीनें सील कीं और बिजली कनेक्शन काटने के लिए बिजली निगम को पत्र लिखा है।
मिल परिसर से निकलने वाला गंदा पानी और टॉयलेट का अपशिष्ट बोरवेल के माध्यम से सीधे जमीन में छोड़ा जा रहा था। बारिश का पानी भी इसी बोरवेल से जमीन में प्रवाहित किया जाता था। लंबे समय से मिल के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद प्रदूषण विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए थे। लैब जांच में सैंपल फेल पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि खुशहाल माजरा गांव स्थित 43 राइस मिलों को लेकर मानव अधिकार आयोग में मामला विचाराधीन है। ग्रामीणों की शिकायतों पर 11 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान आयोग ने 19 मार्च 2026 तक पूरी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इसके तहत राइस मिलों की तीसरी बार जांच की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश हैं कि इस बार रात के समय भी निरीक्षण किया जाएगा।
प्रदूषण विभाग के अनुसार इससे पहले भी चार राइस मिलों को सैंपल फेल होने पर सील किया जा चुका है और आरके राइस मिल पांचवीं मिल है, जिस पर कार्रवाई हुई है। इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग कैथल प्रवीण कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद मिल को सील किया गया है। बिजली कनेक्शन काटने के लिए संबंधित विभाग को लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी राइस मिल में कमी पाए जाने पर सैंपल लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।