{"_id":"6931f49dad8abca05500c61b","slug":"15-lakh-rupees-sent-to-russia-in-the-name-of-sending-to-germany-given-fake-visa-of-greece-karnal-news-c-338-1-kn11013-125835-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: जर्मन भेजने के नाम पर 15 लाख लेकर भेजा रूस, दिया ग्रीस का फर्जी वीजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: जर्मन भेजने के नाम पर 15 लाख लेकर भेजा रूस, दिया ग्रीस का फर्जी वीजा
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। मूंड गांव के साहिल को जर्मन भेजने के नाम पर गांव के ही सुभाष ने 15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने उन्हें पहले दुबई और वहां से रूस भेज दिया। कुछ समय बाद रूस से डिपोर्ट कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें ग्रीस का वीजा दिखाया। वह फर्जी था। रुपये वापस मांगे तो आरोपी दूसरे लड़के को विदेश भेजने की बात कहता रहा। पांच माह बीत जाने के बाद भी आरोपी ने न तो विदेश भेजा और न ही रुपये लौटाए। असंध पुलिस को शिकायत दी तो कार्रवाई नहीं हुई। एसपी को शिकायत देने के बाद धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज हुई है।
असंध थाना क्षेत्र के मूंड गांव निवासी शिकायतकर्ता बती देवी ने बताया कि उनके गांव के ही सुभाष ने असंध की सिनेमा मार्केट में विदेश भेजने का सेंटर खोला हुआ है। सुभाष ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उनके बेटे साहिल को 15 लाख रुपये में जर्मनी भेज देगा। उनके दूसरे बेटे अंकित ने 5 अगस्त, 2024 को आरोपी सुभाष को नौ लाख रुपये की राशि दी थी। इसके बाद सुभाष ने पहले साहिल को दुबई भेजा। इसके बाद उसे दुबई से रूस भेज दिया। रूस में उसे पकड़ लिया गया। उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।
वहां से आने के बाद आरोपी सुभाष ने दोबारा उन्हें साहिल का ग्रीस का वीजा दिखाया। वीजा दिखाकर उनसे छह लाख रुपये की डिमांड की। उन्होंने यह राशि भी आरोपी को दे दी। वीजा की जांच कराई तो फर्जी निकला। उन्होंने आरोपी से अपने 15 लाख रुपये वापस मांगे। लेकिन आरोपी ने पंचायत में साहिल की बजाए उनके परिवार के ही सतीश के बेटे सन्नी को दो महीने में जर्मन भेजने की बात कही थी।
आरोपी ने कहा था कि यदि दो माह में नहीं भेज पाया तो उन्हें 15 लाख रुपये वापस करेगा। पांच माह बाद भी आरोपी न तो सन्नी को विदेश भेज पाया और न ही उनके रुपये वापस दिए हैं।
-- --
आरोपी दे रहा बेटे के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की धमकी
शिकायतकर्ता बती देवी ने पुलिस को बताया कि पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें गालियां देता है। हाथ उठाने की कोशिश करता है। आरोपी ने उनके बेटे साहिल पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी भी दी है। उन्हें डर है कि कहीं आरोपी उनके बेटे के साथ अनहोनी न करवा दे। बती ने आरोप लगाया कि उन्होंने तीन अक्टूबर को असंध थाना में शिकायत दी, लेकिन वहां कार्रवाई करने से मना कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने एसपी को शिकायत दी थी। इसके बाद ही मामले की जांच की गई और असंध थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई।
Trending Videos
करनाल। मूंड गांव के साहिल को जर्मन भेजने के नाम पर गांव के ही सुभाष ने 15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने उन्हें पहले दुबई और वहां से रूस भेज दिया। कुछ समय बाद रूस से डिपोर्ट कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें ग्रीस का वीजा दिखाया। वह फर्जी था। रुपये वापस मांगे तो आरोपी दूसरे लड़के को विदेश भेजने की बात कहता रहा। पांच माह बीत जाने के बाद भी आरोपी ने न तो विदेश भेजा और न ही रुपये लौटाए। असंध पुलिस को शिकायत दी तो कार्रवाई नहीं हुई। एसपी को शिकायत देने के बाद धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज हुई है।
असंध थाना क्षेत्र के मूंड गांव निवासी शिकायतकर्ता बती देवी ने बताया कि उनके गांव के ही सुभाष ने असंध की सिनेमा मार्केट में विदेश भेजने का सेंटर खोला हुआ है। सुभाष ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उनके बेटे साहिल को 15 लाख रुपये में जर्मनी भेज देगा। उनके दूसरे बेटे अंकित ने 5 अगस्त, 2024 को आरोपी सुभाष को नौ लाख रुपये की राशि दी थी। इसके बाद सुभाष ने पहले साहिल को दुबई भेजा। इसके बाद उसे दुबई से रूस भेज दिया। रूस में उसे पकड़ लिया गया। उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से आने के बाद आरोपी सुभाष ने दोबारा उन्हें साहिल का ग्रीस का वीजा दिखाया। वीजा दिखाकर उनसे छह लाख रुपये की डिमांड की। उन्होंने यह राशि भी आरोपी को दे दी। वीजा की जांच कराई तो फर्जी निकला। उन्होंने आरोपी से अपने 15 लाख रुपये वापस मांगे। लेकिन आरोपी ने पंचायत में साहिल की बजाए उनके परिवार के ही सतीश के बेटे सन्नी को दो महीने में जर्मन भेजने की बात कही थी।
आरोपी ने कहा था कि यदि दो माह में नहीं भेज पाया तो उन्हें 15 लाख रुपये वापस करेगा। पांच माह बाद भी आरोपी न तो सन्नी को विदेश भेज पाया और न ही उनके रुपये वापस दिए हैं।
आरोपी दे रहा बेटे के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की धमकी
शिकायतकर्ता बती देवी ने पुलिस को बताया कि पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें गालियां देता है। हाथ उठाने की कोशिश करता है। आरोपी ने उनके बेटे साहिल पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी भी दी है। उन्हें डर है कि कहीं आरोपी उनके बेटे के साथ अनहोनी न करवा दे। बती ने आरोप लगाया कि उन्होंने तीन अक्टूबर को असंध थाना में शिकायत दी, लेकिन वहां कार्रवाई करने से मना कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने एसपी को शिकायत दी थी। इसके बाद ही मामले की जांच की गई और असंध थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई।