{"_id":"697a5fa2ee7cc860f10a2f78","slug":"24-days-after-marriage-married-woman-goes-to-her-parents-house-accused-of-getting-her-husband-beaten-up-karnal-news-c-18-knl1018-833885-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: शादी के 24 दिन बाद विवाहिता मायके गई, पति की पिटाई कराने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: शादी के 24 दिन बाद विवाहिता मायके गई, पति की पिटाई कराने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। घरौंडा में नवविवाहिता शादी के 24 दिन बाद ससुराल से तीन लाख रुपये की नकदी और नौ लाख रुपये के गहने लेकर मायके चली गई। पति ने फोन किया तो उसे भी दिल्ली बुला लिया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर परिवार के साथ मिलकर पति की पिटाई की। पति अजय ने घरौंडा थाना पुलिस को शिकायत दी है। घरौंडा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घरौंडा के अजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 7 नवंबर, 2025 को दिल्ली की हर्षिता से हुई थी। वह मूल रूप से यूपी के झांसी की निवासी है। शादी के बाद हर्षिता करीब 24 दिन तक घरौंडा स्थित ससुराल में रही। एक दिसंबर को सास रेखा और साला गौरव उनके घर पर पहुंचे। वह घर पर नहीं थे। दोनों हर्षिता को दिल्ली ले गए। वह घर लौटे तो कमरे में अलमारी खुली मिली। अलमारी में रखे करीब तीन लाख रुपये गायब थे। तिजोरी में रखे करीब नौ लाख रुपये के सोने के जेवर भी नहीं थे।
शिकायतकर्ता अजय का आरोप है कि उन्होंने पत्नी हर्षिता को फोन किया तो उसने बताया कि सारा सामान उनकी मां के पास है। इसलिए दिल्ली आ जाओ। 13 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचा। वहां पहुंचने पर ससुराल पक्ष ने उनकी पिटाई की। सात लाख रुपये ओर देने की मांग की गई।
घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घरौंडा में एक विवाहिता घर से पति की नकदी और लाखों के जेवर लेकर गई है। पति ने चोरी व मारपीट की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पत्नी हर्षिता, साला गौरव व सास रेखा पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
--
Trending Videos
करनाल। घरौंडा में नवविवाहिता शादी के 24 दिन बाद ससुराल से तीन लाख रुपये की नकदी और नौ लाख रुपये के गहने लेकर मायके चली गई। पति ने फोन किया तो उसे भी दिल्ली बुला लिया। आरोप है कि वहां पहुंचने पर परिवार के साथ मिलकर पति की पिटाई की। पति अजय ने घरौंडा थाना पुलिस को शिकायत दी है। घरौंडा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घरौंडा के अजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 7 नवंबर, 2025 को दिल्ली की हर्षिता से हुई थी। वह मूल रूप से यूपी के झांसी की निवासी है। शादी के बाद हर्षिता करीब 24 दिन तक घरौंडा स्थित ससुराल में रही। एक दिसंबर को सास रेखा और साला गौरव उनके घर पर पहुंचे। वह घर पर नहीं थे। दोनों हर्षिता को दिल्ली ले गए। वह घर लौटे तो कमरे में अलमारी खुली मिली। अलमारी में रखे करीब तीन लाख रुपये गायब थे। तिजोरी में रखे करीब नौ लाख रुपये के सोने के जेवर भी नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता अजय का आरोप है कि उन्होंने पत्नी हर्षिता को फोन किया तो उसने बताया कि सारा सामान उनकी मां के पास है। इसलिए दिल्ली आ जाओ। 13 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचा। वहां पहुंचने पर ससुराल पक्ष ने उनकी पिटाई की। सात लाख रुपये ओर देने की मांग की गई।
घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घरौंडा में एक विवाहिता घर से पति की नकदी और लाखों के जेवर लेकर गई है। पति ने चोरी व मारपीट की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पत्नी हर्षिता, साला गौरव व सास रेखा पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।