{"_id":"697d1cec1098a87d9c062d35","slug":"avoid-travelling-unless-absolutely-necessary-100-buses-have-been-diverted-from-their-routes-karnal-news-c-18-knl1018-835537-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: जरूरी न हो तो आज सफर से \nबचें, 100 बसें रूट से हटाईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: जरूरी न हो तो आज सफर से बचें, 100 बसें रूट से हटाईं
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। यदि जरूरी न हो तो शनिवार को बसों में सफर करने से बचें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती के मौके पर शनिवार को कुरुक्षेत्र के उमरी में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए करनाल से रोडवेज की 240 बसें चलाई जाएंगी। इनमें 100 बसें केवल करनाल डिपो की हैं।
यानी इन बसों के इस कार्यक्रम के लिए आरक्षित होने से सामान्य मार्ग प्रभावित रहेंगे। समारोह के लिए 240 बसों के संचालन के लिए विभाग की ओर से रोहतक, नारनौंद और झज्जर डिपो से भी 40-40 बसें मंगवाई गई हैं। वाहनों को अन्य रूट पर संचालित करने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और अन्य राज्यों की बसों पर निर्भर रहना होगा।
डिपो ने यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए कोई वैकल्पिक प्रबंध किए ही नहीं हैं। रोडवेज के जीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि हमारा प्रयास रहेगा कि सामान्य मार्गों पर भी यात्रियों को परिवहन सुविधा मिलती रहे।
Trending Videos
करनाल। यदि जरूरी न हो तो शनिवार को बसों में सफर करने से बचें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती के मौके पर शनिवार को कुरुक्षेत्र के उमरी में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए करनाल से रोडवेज की 240 बसें चलाई जाएंगी। इनमें 100 बसें केवल करनाल डिपो की हैं।
यानी इन बसों के इस कार्यक्रम के लिए आरक्षित होने से सामान्य मार्ग प्रभावित रहेंगे। समारोह के लिए 240 बसों के संचालन के लिए विभाग की ओर से रोहतक, नारनौंद और झज्जर डिपो से भी 40-40 बसें मंगवाई गई हैं। वाहनों को अन्य रूट पर संचालित करने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और अन्य राज्यों की बसों पर निर्भर रहना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो ने यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए कोई वैकल्पिक प्रबंध किए ही नहीं हैं। रोडवेज के जीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि हमारा प्रयास रहेगा कि सामान्य मार्गों पर भी यात्रियों को परिवहन सुविधा मिलती रहे।
