{"_id":"697d1cac96ee6997fb00ea8c","slug":"truck-full-of-cattle-caught-six-found-dead-karnal-news-c-18-knl1018-835413-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, छह मृत मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, छह मृत मिले
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
असंध। गोरक्षा दल हरियाणा की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-152डी पर गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा। पुलिस के अनुसार पंजाब से गोवंश मेवात क्षेत्र में गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे। छह मर चुके थे। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गांव सालवन निवासी गौरव आर्य ने बताया कि सूचना के आधार पर गोरक्षा दल के सदस्यों ने टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रफ्तार तेज कर भाग निकला। हालांकि पीछा करने पर कुछ दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस को ट्रक की जांच में 21 गोवंश मिले, जिनमें से छह की मौत हो चुकी थी। ट्रक चालक वारिस और सोहिल, निवासी गांव हुसैनपुर (नूंह) को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
असंध। गोरक्षा दल हरियाणा की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-152डी पर गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा। पुलिस के अनुसार पंजाब से गोवंश मेवात क्षेत्र में गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे। छह मर चुके थे। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गांव सालवन निवासी गौरव आर्य ने बताया कि सूचना के आधार पर गोरक्षा दल के सदस्यों ने टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रफ्तार तेज कर भाग निकला। हालांकि पीछा करने पर कुछ दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस को ट्रक की जांच में 21 गोवंश मिले, जिनमें से छह की मौत हो चुकी थी। ट्रक चालक वारिस और सोहिल, निवासी गांव हुसैनपुर (नूंह) को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
