{"_id":"6512754a7b671e18f80320ac","slug":"car-free-day-celebrated-in-karnal-on-tuesday-cm-manohar-left-car-and-went-to-airport-in-bullet-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"करनाल में मंगलवार को मनाया कार फ्री डे: सीएम मनोहर कार छोड़कर बुलेट से गए एयरपोर्ट, शहर को दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में मंगलवार को मनाया कार फ्री डे: सीएम मनोहर कार छोड़कर बुलेट से गए एयरपोर्ट, शहर को दिया संदेश
माई सिटी रिपोर्टर, करनाल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार
करनाल से साइक्लोथान के आगाज पर मुख्यमंत्री ने हर मंगलवार को कार फ्री डे मनाने की घोषणा की थी। जिसके चलते सीएम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से नेवल स्थित एयरपोर्ट तक बुलेट से गए। सीएम ने कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने होंगे।

सीएम बुलेट बाइक से एयरपोर्ट तक गए
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
करनाल में अपने एक दिन प्रवास के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम ने सुबह की शुरुआत कार फ्री डे मनाते हुए की। वे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से नेवल स्थित एयरपोर्ट तक बुलेट से गए। इस दौरान सीएम के सभी सुरक्षाकर्मी और अन्य नेताओं ने भी बाइक की सवारी करते नजर आए।
विज्ञापन
Trending Videos
विदित हो कि सितंबर माह की शुरुआत में करनाल से साइक्लोथान के आगाज पर मुख्यमंत्री ने हर मंगलवार को कार फ्री डे मनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में स्वयं मंगलवार को कार छोड़कर कार फ्री डे मनाते हुए नजर आए। सीएम ने कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, इस माह की शुरुआत से डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार सावन भी हर मंगलवार को पैदल अपने कार्यालय पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को साइक्लोथान के समापन पर करनाल पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।