{"_id":"697a720e79124920050664dd","slug":"complaint-against-driver-and-conductor-who-did-not-stop-the-bus-karnal-news-c-18-knl1018-833802-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: बस न रोकने वाले चालक-परिचालक के खिलाफ शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: बस न रोकने वाले चालक-परिचालक के खिलाफ शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। घरौंडा में पुराने बस क्यू शेल्टर पर रोडवेज बस न रोकने के मामले में छात्रा सलोनी के पिता ने घरौंडा थाना पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने परिचालक पर बदसलूकी और बस न रोकने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने रोडवेज बस के चालक व परिचालक को थाने में बुलाकर बयान दर्ज किए हैं। विभाग ने परिचालक अकबर अली को निलंबित कर दिया है। चालक बिजेंद्र को हटाया गया है। वहीं रोडवेज की यूनियन परिचालक के पक्ष में उतर आई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
घरौंडा के कलहेड़ी गांव निवासी छात्रा सलोनी के पिता राजकुमार ने थाने में की शिकायत में कहा है कि चालक बिजेंद्र और परिचालक अकबर अली ने 22 जनवरी को बेटी को निर्धारित बस स्टॉप पर नहीं उतारा। परिचालक ने बेटी के साथ बदसलूकी की थी। बेटी ने परिचालक की वीडियो बना ली थी।
पुलिस के अनुसार अपने बयान में परिचालक अकबर अली ने बताया कि छात्रा ने उनसे कहा था कि पुराने बस स्टैंड पर बस रोक देना। उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि उन्हें पता था कि बस वहीं रोकनी है। छात्रा को लगा कि बस नहीं रुकेगी, इसलिए उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। छात्रा से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने 100-200 मीटर दूर बस को रोक दिया था। बस में सवार अन्य सवारियां तो वहां पर उतर गई थीं लेकिन वह लड़की नहीं उतरी। उन्होंने डायल-112 को कॉल किया था। पानीपत बस स्टैंड पर डायल-112 की गाड़ी पहुंच गई थी। छात्रा के पिता ने थाने में बदसलूकी और बस न रोकने के आरोप लगाए हैं, लेकिन उन्होंने न तो बदसलूकी की और न ही बस बिना रोके आगे लेकर गए हैं।
बस चालक बिजेंद्र ने अपने बयान में कहा कि बस में मौजूद दो छात्राओं की परिचालक से बहस हो रही थी। इसी कारण पुराना बस स्टैंड पीछे रह गया। परिचालक ने जब सीटी बजाई, तब सड़क के बीच अचानक बस रोकना संभव नहीं था। सुरक्षा को देखते हुए बस को करीब 100 से 200 मीटर आगे जाकर रोका गया।
घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले में चालक और परिचालक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगामी प्रक्रिया जारी है।
Trending Videos
करनाल। घरौंडा में पुराने बस क्यू शेल्टर पर रोडवेज बस न रोकने के मामले में छात्रा सलोनी के पिता ने घरौंडा थाना पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने परिचालक पर बदसलूकी और बस न रोकने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने रोडवेज बस के चालक व परिचालक को थाने में बुलाकर बयान दर्ज किए हैं। विभाग ने परिचालक अकबर अली को निलंबित कर दिया है। चालक बिजेंद्र को हटाया गया है। वहीं रोडवेज की यूनियन परिचालक के पक्ष में उतर आई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
घरौंडा के कलहेड़ी गांव निवासी छात्रा सलोनी के पिता राजकुमार ने थाने में की शिकायत में कहा है कि चालक बिजेंद्र और परिचालक अकबर अली ने 22 जनवरी को बेटी को निर्धारित बस स्टॉप पर नहीं उतारा। परिचालक ने बेटी के साथ बदसलूकी की थी। बेटी ने परिचालक की वीडियो बना ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार अपने बयान में परिचालक अकबर अली ने बताया कि छात्रा ने उनसे कहा था कि पुराने बस स्टैंड पर बस रोक देना। उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि उन्हें पता था कि बस वहीं रोकनी है। छात्रा को लगा कि बस नहीं रुकेगी, इसलिए उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। छात्रा से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने 100-200 मीटर दूर बस को रोक दिया था। बस में सवार अन्य सवारियां तो वहां पर उतर गई थीं लेकिन वह लड़की नहीं उतरी। उन्होंने डायल-112 को कॉल किया था। पानीपत बस स्टैंड पर डायल-112 की गाड़ी पहुंच गई थी। छात्रा के पिता ने थाने में बदसलूकी और बस न रोकने के आरोप लगाए हैं, लेकिन उन्होंने न तो बदसलूकी की और न ही बस बिना रोके आगे लेकर गए हैं।
बस चालक बिजेंद्र ने अपने बयान में कहा कि बस में मौजूद दो छात्राओं की परिचालक से बहस हो रही थी। इसी कारण पुराना बस स्टैंड पीछे रह गया। परिचालक ने जब सीटी बजाई, तब सड़क के बीच अचानक बस रोकना संभव नहीं था। सुरक्षा को देखते हुए बस को करीब 100 से 200 मीटर आगे जाकर रोका गया।
घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले में चालक और परिचालक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगामी प्रक्रिया जारी है।