{"_id":"69309be2838efba55c0b6ef3","slug":"deaf-and-dumb-children-gave-the-message-of-understanding-signs-karnal-news-c-18-knl1018-793261-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: मूक-बधिर बच्चों ने दिया संकेतों को समझने का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: मूक-बधिर बच्चों ने दिया संकेतों को समझने का संदेश
विज्ञापन
.दिव्यांग दिवस पर व्यक्ति को सम्मानित करते मानवा अधिकार के सदस्य। प्रवक्ता
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में सेमिनार आयोजित किया। मूक-बधिक बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किए। इसमें अपनी परेशानियों को इंगित किया। सांकेतिक भाषा समझने के लिए जागरूक किया। सांकेतिक भाषा को सीखने और सिखाने की अपील की। मूक-बधिर बच्चों के बनाए सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन एवं पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ललित बतरा ने की। मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण रहे। उन्होंने कार्यक्रम में 4 ई-रिक्शा समेत 20 रिक्शा वितरित किए। दिव्यांगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने मानवाधिकार आयोग की सालाना रिपोर्ट की प्रशंसा की।
आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बतरा ने कहा कि यह दिन मानव गरिमा, मानव क्षमता और मानव अधिकारों का उत्सव है। यह हमें याद दिलाता है कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति समाज के हाशिये पर नहीं हैं। वे हमारे सामूहिक विकास के केंद्र में हैं और उन्हें भी वही संवैधानिक अधिकार और मानव अधिकार प्राप्त हैं जो प्रत्येक नागरिक को मिलते हैं।
विधायक जगमोहन आनंद, पंडित दीनदयाल राजकीय मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी डाॅ. विकास भाटिया, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, हरियाणा मानवाधिकार के रजिस्ट्रार रवि कुमार सौंधी, संजय कुमार खंडूजा, सहायक रजिस्ट्रार डॉ. पुनीत अरोड़ा, सचिव जयवीर सिंह, सहायक निदेशक चिराग कपूर, एसपी जेल लखबीर सिंह बराड़, एसडीएम अनुभव मेहता, चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक आदि मौजूद रहे।
देना है उड़ान का हौसला
इससे पहले मोहित सरदाना ने कहा कि दिव्यांगता मानवता के लिए अपवाद नहीं है। यह मानव जीवन का स्वाभाविक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दिव्यांगों को हौसला देना है, ऐसा करने से वे उड़ान भरेंगे। मंजिल को पा सकेंगे। हरियाणा वाणी एवं श्रवण बाधित व्यक्तियों के कल्याण के लिए गठित समिति की उपाध्यक्ष मेघा भंडारी ने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने कहा कि सबको विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए आगे आकर जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
Trending Videos
करनाल। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में सेमिनार आयोजित किया। मूक-बधिक बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किए। इसमें अपनी परेशानियों को इंगित किया। सांकेतिक भाषा समझने के लिए जागरूक किया। सांकेतिक भाषा को सीखने और सिखाने की अपील की। मूक-बधिर बच्चों के बनाए सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन एवं पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ललित बतरा ने की। मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण रहे। उन्होंने कार्यक्रम में 4 ई-रिक्शा समेत 20 रिक्शा वितरित किए। दिव्यांगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने मानवाधिकार आयोग की सालाना रिपोर्ट की प्रशंसा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बतरा ने कहा कि यह दिन मानव गरिमा, मानव क्षमता और मानव अधिकारों का उत्सव है। यह हमें याद दिलाता है कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति समाज के हाशिये पर नहीं हैं। वे हमारे सामूहिक विकास के केंद्र में हैं और उन्हें भी वही संवैधानिक अधिकार और मानव अधिकार प्राप्त हैं जो प्रत्येक नागरिक को मिलते हैं।
विधायक जगमोहन आनंद, पंडित दीनदयाल राजकीय मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी डाॅ. विकास भाटिया, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, हरियाणा मानवाधिकार के रजिस्ट्रार रवि कुमार सौंधी, संजय कुमार खंडूजा, सहायक रजिस्ट्रार डॉ. पुनीत अरोड़ा, सचिव जयवीर सिंह, सहायक निदेशक चिराग कपूर, एसपी जेल लखबीर सिंह बराड़, एसडीएम अनुभव मेहता, चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक आदि मौजूद रहे।
देना है उड़ान का हौसला
इससे पहले मोहित सरदाना ने कहा कि दिव्यांगता मानवता के लिए अपवाद नहीं है। यह मानव जीवन का स्वाभाविक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दिव्यांगों को हौसला देना है, ऐसा करने से वे उड़ान भरेंगे। मंजिल को पा सकेंगे। हरियाणा वाणी एवं श्रवण बाधित व्यक्तियों के कल्याण के लिए गठित समिति की उपाध्यक्ष मेघा भंडारी ने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने कहा कि सबको विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए आगे आकर जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।