{"_id":"693b219801af27acc0090b9a","slug":"driver-dies-in-a-fight-over-enmity-police-register-case-after-two-months-karnal-news-c-36-1-amb1001-154519-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: रंजिशन मारपीट में गाड़ी चालक की मौत, पुलिस ने दो माह बाद दर्ज किया मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: रंजिशन मारपीट में गाड़ी चालक की मौत, पुलिस ने दो माह बाद दर्ज किया मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। रंजिशन मारपीट में गाड़ी चालक विजय कुमार घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस में शिकायत देने के बाद भी दो माह तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। जब मामले की शिकायत अंबाला पुलिस अधीक्षक से की गई तो पुलिस ने दिल्ली निवासी और मृतक विजय कुमार की पत्नी नीलम आनंद की शिकायत पर पुलिस ने सिटी निवासी श्याम लाल उर्फ श्यामा, पप्पू उर्फ नेपाली और गुरमीत सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
नीलम आनंद ने शिकायत में बताया कि उनके पति विजय कुमार चालक का काम करते हैं। उनके पति ने बताया था कि उन्होंने अपने दोस्त श्याम लाल उर्फ श्यामा के साथ मिलकर एक गाड़ी ली थी जोकि उन्होंने अपने दोस्त श्याम लाल के नाम पर लोन के तहत खरीदी थी क्योंकि वह स्वयं दिल्ली का रहने वाला था, इसलिए उसके नाम पर लोन न हो सका। इस वजह से उन्होंने यह गाड़ी लोन पर दोस्त के नाम पर खरीदी। इस गाड़ी की किस्तें उनके पति प्रति माह 30 हजार रुपये दे रहे थे। लेकिन 15 सितंबर को जब उनके पति जीटी रोड के साथ लगते सिंघ ढाबे पर बैठे तो उक्त तीनों आरोपियों ने रंजिशन उन पर हमला कर दिया और उन्हें मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दिल्ली जाकर हो गई मौत
अंबाला से उपचार के बाद वो 17 सितंबर को पति सहित दिल्ली चले गए लेकिन 19 सितंबर को अचानक पति की तबीयत काफी खराब हो गई। जब उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गये तो वहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और 20 सितंबर को उन्होंने उनका दाह संस्कार कर दिया। नीलम ने बताया कि उन्होंने 6 अक्तूबर को थाने में एक शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई।
Trending Videos
नीलम आनंद ने शिकायत में बताया कि उनके पति विजय कुमार चालक का काम करते हैं। उनके पति ने बताया था कि उन्होंने अपने दोस्त श्याम लाल उर्फ श्यामा के साथ मिलकर एक गाड़ी ली थी जोकि उन्होंने अपने दोस्त श्याम लाल के नाम पर लोन के तहत खरीदी थी क्योंकि वह स्वयं दिल्ली का रहने वाला था, इसलिए उसके नाम पर लोन न हो सका। इस वजह से उन्होंने यह गाड़ी लोन पर दोस्त के नाम पर खरीदी। इस गाड़ी की किस्तें उनके पति प्रति माह 30 हजार रुपये दे रहे थे। लेकिन 15 सितंबर को जब उनके पति जीटी रोड के साथ लगते सिंघ ढाबे पर बैठे तो उक्त तीनों आरोपियों ने रंजिशन उन पर हमला कर दिया और उन्हें मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली जाकर हो गई मौत
अंबाला से उपचार के बाद वो 17 सितंबर को पति सहित दिल्ली चले गए लेकिन 19 सितंबर को अचानक पति की तबीयत काफी खराब हो गई। जब उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गये तो वहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और 20 सितंबर को उन्होंने उनका दाह संस्कार कर दिया। नीलम ने बताया कि उन्होंने 6 अक्तूबर को थाने में एक शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई।