{"_id":"697a65e771d4d8e3bd0fb51d","slug":"enforcement-team-will-free-the-municipal-land-and-pond-from-encroachment-karnal-news-c-18-knl1018-833793-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: नगर निगम की भूमि और तालाब कब्जा मुक्त कराएगा प्रवर्तन दल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: नगर निगम की भूमि और तालाब कब्जा मुक्त कराएगा प्रवर्तन दल
विज्ञापन
भूमि शाखा के अधिकारियों को निर्देश देती नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा। प्रवक्ता
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। अब नगर निगम की भूमि और तालाब कब्जा मुक्त कराए जाएंगे। प्रवर्तन दल इस संबंध में कार्रवाई करेगा। ठेके पर दी गई जमीन की भी निगम पूरी वसूली करेगा। निगम अपनी जमीन पर हर जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगाएगा।
बुधवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने निगम की भूमि शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने निगम की भूमि पर कब्जा किया है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि व जोहड़ को कब्जा मुक्त करवाने के बाद उस जगह पर तारबंदी या चहारदीवारी करवाई जाए। इसके बाद चेतावनी बोर्ड भी अवश्य लगाया जाएं।
उन्होंने ठेके पर दी गई भूमि की ठेका राशि का बकाया वसूलने के भी निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार राम कुमार, पटवारी ईश्वर सिंह, सहायक मनोज मान, पूर्व सीएमजीजीए करण शर्मा व जशनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
करनाल। अब नगर निगम की भूमि और तालाब कब्जा मुक्त कराए जाएंगे। प्रवर्तन दल इस संबंध में कार्रवाई करेगा। ठेके पर दी गई जमीन की भी निगम पूरी वसूली करेगा। निगम अपनी जमीन पर हर जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगाएगा।
बुधवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने निगम की भूमि शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने निगम की भूमि पर कब्जा किया है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि व जोहड़ को कब्जा मुक्त करवाने के बाद उस जगह पर तारबंदी या चहारदीवारी करवाई जाए। इसके बाद चेतावनी बोर्ड भी अवश्य लगाया जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ठेके पर दी गई भूमि की ठेका राशि का बकाया वसूलने के भी निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार राम कुमार, पटवारी ईश्वर सिंह, सहायक मनोज मान, पूर्व सीएमजीजीए करण शर्मा व जशनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।