{"_id":"697a71b879124920050664da","slug":"foundation-level-2-candidates-will-reach-the-examination-centre-one-hour-before-in-school-uniform-karnal-news-c-18-knl1018-834005-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुनियाद लेवल-2 : स्कूल की वर्दी में एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचेंगे परीक्षार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुनियाद लेवल-2 : स्कूल की वर्दी में एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचेंगे परीक्षार्थी
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मिशन बुनियाद लेवल-1 का परिणाम जारी किया जा चुका है। इसमें सफल 1233 विद्यार्थी अब शुक्रवार को होने वाली लेवल-2 परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी में आना होगा और परीक्षा केंद्र पर तय समय से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना जरूरी है।
विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। परीक्षा जिले के पांच केंद्रों पर आयोजित होगी। केंद्रों की सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 100 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को आयोजन दोपहर 12.30 बजे से 02.30 बजे तक किया गया। परीक्षार्थियाें को एक घंटा पहले सुबह 11.30 बजे तक केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए थे।
डाॅक्टर व इंजीनियर बनने का सपना संजोए विद्यार्थी परीक्षा को लेकर काफी उत्साह दिखा रहे हैं। बुनियाद लेवल-1 परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी को जारी किया गया था। मिशन बुनियाद योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। लेवल-2 की परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थी लेवल-3 की परीक्षा में भाग लेंगे।
-- -- -- -- -- -- --
डीएसएस को बनाया गया नोडल अधिकारी
परीक्षा के समुचित क्रियान्वयन व सुचारू संचालन के लिए जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित विद्यालय मुखिया इस परीक्षा के लिए अधीक्षक के रूप में कार्य करेगा। प्रश्न-पत्र में 75 अंक के प्रशन पूछे जाएंगे। परीक्षा में नैगेटिव मार्किंग भी होगी।
-- -- -- -- -- --
इन केंद्रों पर आयोजित होगी बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा
केंद्र
विद्यार्थी
पीएमश्री एसएसएस असंध
183
जीएमएसएसएस घरौंडा
209
पीएमश्री एसएसएस इंद्री
209
पीएमश्री एसएसएस करनाल
452
पीएमश्री एसएसएस नीलोखेड़ी
180
Trending Videos
करनाल। हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मिशन बुनियाद लेवल-1 का परिणाम जारी किया जा चुका है। इसमें सफल 1233 विद्यार्थी अब शुक्रवार को होने वाली लेवल-2 परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी में आना होगा और परीक्षा केंद्र पर तय समय से एक घंटा पहले रिपोर्ट करना जरूरी है।
विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है। परीक्षा जिले के पांच केंद्रों पर आयोजित होगी। केंद्रों की सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 100 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को आयोजन दोपहर 12.30 बजे से 02.30 बजे तक किया गया। परीक्षार्थियाें को एक घंटा पहले सुबह 11.30 बजे तक केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाॅक्टर व इंजीनियर बनने का सपना संजोए विद्यार्थी परीक्षा को लेकर काफी उत्साह दिखा रहे हैं। बुनियाद लेवल-1 परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी को जारी किया गया था। मिशन बुनियाद योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। लेवल-2 की परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थी लेवल-3 की परीक्षा में भाग लेंगे।
डीएसएस को बनाया गया नोडल अधिकारी
परीक्षा के समुचित क्रियान्वयन व सुचारू संचालन के लिए जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित विद्यालय मुखिया इस परीक्षा के लिए अधीक्षक के रूप में कार्य करेगा। प्रश्न-पत्र में 75 अंक के प्रशन पूछे जाएंगे। परीक्षा में नैगेटिव मार्किंग भी होगी।
इन केंद्रों पर आयोजित होगी बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा
केंद्र
विद्यार्थी
पीएमश्री एसएसएस असंध
183
जीएमएसएसएस घरौंडा
209
पीएमश्री एसएसएस इंद्री
209
पीएमश्री एसएसएस करनाल
452
पीएमश्री एसएसएस नीलोखेड़ी
180