माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। मन की उड़ान साहित्यिक संस्था ने जिम खाना क्लब सेक्टर-8 में बीसवां कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता कवि राजेंद्र नाथ शर्मा ने की।वरिष्ठ शायर इकबाल पानीपती ने देशभक्ति तराना पेश करते हुए कहा, आओ मिलकर बोलें बच्चे बूढ़े और जवान, के सारे जग से प्यारा अपना हिंदुस्तान।
मुख्य अतिथि दयाल सिंह कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. आसिमा गक्खड़ ने कहा हमारा देश एक गणतंत्र देश है, जहां संविधान का प्राथमिकता के तौर पर पालन किया जाता है और जिससे देश की व्यवस्था निरंतर निर्माण के साथ चलती है। कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग भरते हुए कवि राजेंद्र नाथ ने कहा विश्व गुरु बनेगा भारत, लहरें सात सुरों की सरगम, खून पसीना बहा कर, लहराना है मां भारती का परचम। संस्था संस्थापक रामेश्वर देव ने कहा संविधान से मिली तरक्की और मिला सम्मान है, हर इसां का हक है बराबर, ये इसकी पहचान है। विशिष्ट अतिथि मदन लाल मधु ने कहा जो कुछ मैंने या मुझ जैसों ने लिखा, दुनिया ऐसे ही चलती, अगर न भी लिखते सहित अन्य कवियों और शायरों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया।