{"_id":"697a60abd4c36467d0081268","slug":"nhai-takes-action-against-illegal-cutting-fir-registered-against-12-pump-and-dhaba-operators-karnal-news-c-18-knl1018-833943-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: अवैध कट पर एनएचएआई की कार्रवाई, 12 पंप और ढाबा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: अवैध कट पर एनएचएआई की कार्रवाई, 12 पंप और ढाबा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
नेशनल हाईवे-44 पर बना अवैध कट। संवाद
विज्ञापन
घरौंडा। नेशनल हाईवे-44 पर बनाए गए अवैध कटों को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने सख्त रुख अपनाया है। हाईवे की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने के आरोप में ढाबा व पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ घरौंडा थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। एनएचएआई की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि हाईवे किनारे संचालित कुछ ढाबा और पेट्रोल पंप संचालक अपने व्यावसायिक हितों के लिए मनमाने ढंग से अवैध कट खोल रहे हैं। इससे न केवल हाईवे की संरचना को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है।
इन स्थानों पर पाए गए अवैध कट
एनएचएआई की शिकायत के अनुसार, घरौंडा से पानीपत की ओर जाते समय एचपी पेट्रोल पंप, आशीर्वाद ढाबा, गुरुकृपा कार वॉश, ब्रेक प्राइवेट ढाबा, न्यू बाबा ढाबा, भारत पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम (सीएनजी भाटिया) के सामने अवैध कट बनाए गए पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त द अर्बन विलेज रेस्टोरेंट के सामने भी अवैध कट होने की पुष्टि की गई है। वहीं पानीपत से घरौंडा की दिशा में लक्ष्मी रसोई, राजेंद्र वैष्णो ढाबा, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप (शहीद लाल सिंह फिलिंग स्टेशन) और यस कैंटीन के सामने भी अवैध कट बने होने का उल्लेख शिकायत में किया गया है।
बार-बार बंद कराने पर भी नहीं माने
एनएचएआई अंबाला में तैनात घटना प्रबंधन अधिकारी धीरेंद्र शर्मा ने थाना घरौंडा में दी गई लिखित शिकायत में बताया कि विभाग की ओर से पूर्व में कई बार इन अवैध कटों को बंद कराया गया था। इसके बावजूद संबंधित संचालकों ने नियमों की अनदेखी करते हुए दोबारा अवैध रूप से कट खोल दिए। यह सीधे तौर पर हाईवे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।
हादसों का बना रहता है खतरा
शिकायत में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन अवैध कटों के कारण हाईवे पर चल रहे तेज रफ्तार वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने या दिशा बदलने की स्थिति बन जाती है। इससे टकराव की आशंका बनी रहती है और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। एनएचएआई की ओर से इन अवैध कटों की तस्वीरें भी सबूत के तौर पर शिकायत के साथ संलग्न की गई हैं।
-- -- -- -- --
शिकायत के आधार पर संबंधित ढाबा और पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जाएगी और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - दीपक, प्रभारी, घरौंडा थाना
Trending Videos
ये अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। एनएचएआई की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि हाईवे किनारे संचालित कुछ ढाबा और पेट्रोल पंप संचालक अपने व्यावसायिक हितों के लिए मनमाने ढंग से अवैध कट खोल रहे हैं। इससे न केवल हाईवे की संरचना को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन स्थानों पर पाए गए अवैध कट
एनएचएआई की शिकायत के अनुसार, घरौंडा से पानीपत की ओर जाते समय एचपी पेट्रोल पंप, आशीर्वाद ढाबा, गुरुकृपा कार वॉश, ब्रेक प्राइवेट ढाबा, न्यू बाबा ढाबा, भारत पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम (सीएनजी भाटिया) के सामने अवैध कट बनाए गए पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त द अर्बन विलेज रेस्टोरेंट के सामने भी अवैध कट होने की पुष्टि की गई है। वहीं पानीपत से घरौंडा की दिशा में लक्ष्मी रसोई, राजेंद्र वैष्णो ढाबा, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप (शहीद लाल सिंह फिलिंग स्टेशन) और यस कैंटीन के सामने भी अवैध कट बने होने का उल्लेख शिकायत में किया गया है।
बार-बार बंद कराने पर भी नहीं माने
एनएचएआई अंबाला में तैनात घटना प्रबंधन अधिकारी धीरेंद्र शर्मा ने थाना घरौंडा में दी गई लिखित शिकायत में बताया कि विभाग की ओर से पूर्व में कई बार इन अवैध कटों को बंद कराया गया था। इसके बावजूद संबंधित संचालकों ने नियमों की अनदेखी करते हुए दोबारा अवैध रूप से कट खोल दिए। यह सीधे तौर पर हाईवे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।
हादसों का बना रहता है खतरा
शिकायत में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन अवैध कटों के कारण हाईवे पर चल रहे तेज रफ्तार वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने या दिशा बदलने की स्थिति बन जाती है। इससे टकराव की आशंका बनी रहती है और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। एनएचएआई की ओर से इन अवैध कटों की तस्वीरें भी सबूत के तौर पर शिकायत के साथ संलग्न की गई हैं।
शिकायत के आधार पर संबंधित ढाबा और पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जाएगी और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - दीपक, प्रभारी, घरौंडा थाना