{"_id":"697a716628c622c8c7077e57","slug":"people-upset-with-the-unpaved-streets-expressed-their-anger-karnal-news-c-18-knl1018-833614-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: कच्ची गलियों से परेशान लोगों ने जताया आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: कच्ची गलियों से परेशान लोगों ने जताया आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
वीडियो के मध्यम से अधिकारी को अपनी समस्या दिखाते दशमेश कॉलोनी की महिला। संवाद
विज्ञापन
असन्ध। वार्ड-14 स्थित शांति नगर और दशमेश कॉलोनी में कच्ची गलियों की समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया और वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि को बुलाकर खरी-खरी सुनाई।
प्रदर्शन में शामिल कमल, बग्गा सिंह, संजय, कुलदीप, अजय, ममता सहित अन्य लोगों ने कहा कि गली कच्ची होने के कारण बारिश के दौरान गली में कीचड़ हो जाता है। बुजुर्ग, बच्चों और दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। गली की समस्या को लेकर कॉलोनीवासी नगर पालिका कार्यालय भी पहुंचे और नपा सचिव व चेयरपर्सन को अपनी परेशानी से अवगत कराया। नपा चेयरपर्सन सुनीता अरड़ाना ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा।
मामले में पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग ने कहा कि विधायक योगेंद्र राणा के नेतृत्व में दोनों कॉलोनियों में पक्की गलियां बनवाने के लिए करीब सात करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है। संवाद
Trending Videos
प्रदर्शन में शामिल कमल, बग्गा सिंह, संजय, कुलदीप, अजय, ममता सहित अन्य लोगों ने कहा कि गली कच्ची होने के कारण बारिश के दौरान गली में कीचड़ हो जाता है। बुजुर्ग, बच्चों और दोपहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। गली की समस्या को लेकर कॉलोनीवासी नगर पालिका कार्यालय भी पहुंचे और नपा सचिव व चेयरपर्सन को अपनी परेशानी से अवगत कराया। नपा चेयरपर्सन सुनीता अरड़ाना ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पार्षद प्रतिनिधि विजय गर्ग ने कहा कि विधायक योगेंद्र राणा के नेतृत्व में दोनों कॉलोनियों में पक्की गलियां बनवाने के लिए करीब सात करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर जिला मुख्यालय भेजा जा चुका है। संवाद