{"_id":"68f3f12672d27f8a2d01faf0","slug":"the-corporation-team-will-work-24-hours-to-keep-the-city-illuminated-karnal-news-c-18-knl1008-761973-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: शहर को रोशन रखने के लिए निगम की टीम 24 घंटे करेगी कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: शहर को रोशन रखने के लिए निगम की टीम 24 घंटे करेगी कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 19 Oct 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए निगम की टीमें 24 घंटे कार्य करेंगी। एसडीओ और जेई की भी डयूटी लगाई गई है। इसके निगम कर्मचारियों को दो हजार रुपये अतिरिक्त बोनस भी देगा।
निगम का कहना है कि क्षेत्र की लाइनों में फाल्ट होने पर क्षेत्र के एसडीओ से संपर्क किया जा सकता है। शहरवासियों को रविवार से बुधवार चार दिन निर्बाध बिजली मिलेगी। दिवाली पर शहर को जगमग रखने के लिए निगम की ओर से कुल 40 ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। दिवाली पर बिजली की खपत बढ़ेगी। ऐसे में सभी क्षेत्र के एसडीओ, जेई, फोरमैन व लाइनमैन को अलर्ट किया गया है। बिजली निगम का सुविधा केंद्र भी 24 घंटे खुला रहेगा। उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
शहर की बिजली प्रभावित होने पर उपमंडल अधिकारी परिचालन शहरी परिमंडल करनाल के मोबाइल नंबर 9354761641, उपमंडल अधिकारी परिचालन मॉडल टाउन परिमंडल करनाल के नंबर 9354761625, उपमंडल अधिकारी परिचालन अर्ध-शहरी परिमंडल करनाल के नंबर 9354761643, उपमंडल अधिकारी परिचालन नेवल परिमंडल करनाल के नंबर 9315457382, उपमंडल अधिकारी परिचालन राम नगर परिमंडल करनाल के नंबर 9354761640, उपमंडल अधिकारी परिचालन मेरठ रोड़ परिमंडल करनाल के नंबर 9354761634 पर शिकायत की जा सकती है।
-- -- -- --
दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम की टीमें 24 घंटे तक स्पेशल डयूटी देंगी। रविवार से अगले सप्ताह तक शहरवासियों को निर्बाध बिजली दी जाएगी।
- नसीब सिंह, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम

Trending Videos
करनाल। दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए निगम की टीमें 24 घंटे कार्य करेंगी। एसडीओ और जेई की भी डयूटी लगाई गई है। इसके निगम कर्मचारियों को दो हजार रुपये अतिरिक्त बोनस भी देगा।
निगम का कहना है कि क्षेत्र की लाइनों में फाल्ट होने पर क्षेत्र के एसडीओ से संपर्क किया जा सकता है। शहरवासियों को रविवार से बुधवार चार दिन निर्बाध बिजली मिलेगी। दिवाली पर शहर को जगमग रखने के लिए निगम की ओर से कुल 40 ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। दिवाली पर बिजली की खपत बढ़ेगी। ऐसे में सभी क्षेत्र के एसडीओ, जेई, फोरमैन व लाइनमैन को अलर्ट किया गया है। बिजली निगम का सुविधा केंद्र भी 24 घंटे खुला रहेगा। उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
शहर की बिजली प्रभावित होने पर उपमंडल अधिकारी परिचालन शहरी परिमंडल करनाल के मोबाइल नंबर 9354761641, उपमंडल अधिकारी परिचालन मॉडल टाउन परिमंडल करनाल के नंबर 9354761625, उपमंडल अधिकारी परिचालन अर्ध-शहरी परिमंडल करनाल के नंबर 9354761643, उपमंडल अधिकारी परिचालन नेवल परिमंडल करनाल के नंबर 9315457382, उपमंडल अधिकारी परिचालन राम नगर परिमंडल करनाल के नंबर 9354761640, उपमंडल अधिकारी परिचालन मेरठ रोड़ परिमंडल करनाल के नंबर 9354761634 पर शिकायत की जा सकती है।
दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम की टीमें 24 घंटे तक स्पेशल डयूटी देंगी। रविवार से अगले सप्ताह तक शहरवासियों को निर्बाध बिजली दी जाएगी।
- नसीब सिंह, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम