{"_id":"68f3f14d53d17c746e02bece","slug":"two-month-long-events-will-be-held-to-commemorate-sardar-patels-birthday-karnal-news-c-18-knl1008-761964-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: सरदार पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में होंगे दो माह तक आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: सरदार पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में होंगे दो माह तक आयोजन
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। देश में राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दो महीने तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय एकता से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कर्ण कमल कार्यालय में इस बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 25, 26 और 27 अक्तूबर को गांवों और शहरों में पदयात्रा निकाली जाएगी। 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। इसके बाद दो महीने यानी 31 दिसंबर तक सेमिनार, प्रदर्शनी का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के लिए माई भारत पोर्टल पर युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्रियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता का धन्यवाद है, जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोतरी की भी घोषणा की है। इसके साथ-साथ नवंबर महीने से लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 2100 रुपये जाना भी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। सरकार के चार वर्ष बचे हैं, ऐसे में नई योजनाओं को बनाना और चल रही योजनाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बेहद साफ-सुथरे तरीके से चल रही है। जनता सुखी है और प्रदेश में आशावादी वातावरण है।
इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट वेदपाल, विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, इंद्री के विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, मेयर रेनू बाला गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

Trending Videos
करनाल। देश में राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दो महीने तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय एकता से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कर्ण कमल कार्यालय में इस बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 25, 26 और 27 अक्तूबर को गांवों और शहरों में पदयात्रा निकाली जाएगी। 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। इसके बाद दो महीने यानी 31 दिसंबर तक सेमिनार, प्रदर्शनी का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के लिए माई भारत पोर्टल पर युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्रियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता का धन्यवाद है, जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोतरी की भी घोषणा की है। इसके साथ-साथ नवंबर महीने से लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 2100 रुपये जाना भी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। सरकार के चार वर्ष बचे हैं, ऐसे में नई योजनाओं को बनाना और चल रही योजनाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बेहद साफ-सुथरे तरीके से चल रही है। जनता सुखी है और प्रदेश में आशावादी वातावरण है।
इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट वेदपाल, विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, इंद्री के विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, मेयर रेनू बाला गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।