{"_id":"68c87377fd149e6b5e0b4e58","slug":"travelling-to-ludhiana-and-hoshiarpur-will-be-easy-roadways-started-ac-bus-karnal-news-c-18-knl1008-739590-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: लुधियाना और होशियारपुर का सफर होगा आसान, रोडवेज ने चलाई एसी बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: लुधियाना और होशियारपुर का सफर होगा आसान, रोडवेज ने चलाई एसी बस
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। जिले के लोगों को अब लुधियाना और होशियारपुर का सफर करने में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। साधारण बस के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर अब रोडवेज एसी बस का संचालन शुरू करने जा रहा है। नई एसी बसें बेड़े में शामिल होने के बाद एक एसी बस को इस मार्ग पर चलाया जाएगा।
करनाल से होशियारपुर तक जाने वाली यह बस सुबह पहले करनाल से दिल्ली रवाना होगी, वहां से वापसी में नए बस अड्डे पर रुकते हुए आगे जाएगी। रास्ते में 20 जगह रुकेगी। पुराने बस अड्डे से पहले दिल्ली जाने के लिए रोजाना सुबह 6:40 बजे बस रवाना होगी। इसके बाद दिल्ली से वापस आने के बाद दोपहर को 12:40 बजे बस नए अड्डे से होशियारपुर के लिए जाएगी। यह बस नाइट स्टे होशियारपुर में करने के बाद अगले दिन करनाल के लिए वापस चलेगी और शाम तक दिल्ली का चक्कर भी लगाए।
रोडवेज के जीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि बस में ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सकें, इसलिए इस बस की रोटेशन को दिल्ली और चंडीगढ़ से जोड़ा गया है ताकि करनाल से बाहर के यात्रियों को भी फायदा हो सके। विदित हो कि जुलाई माह में रोडवेज के बेड़े में 10 नई एसी बसों को शामिल किया गया था।
यह रहेंगे मुख्य ठहराव
पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला कैंट, सरहिंद, मंडीगोबिंदगढ़, खन्ना, लुधियाना बस स्टैंड, फिल्लौर, फगवाड़ा होते हुए होशियारपुर जाएगी।
जाने का समय और ठहराव
- करनाल से दिल्ली सुबह 6:40 बजे
- दिल्ली से करनाल सुबह 9:40 बजे
- करनाल से होशियारपुर दोपहर 12:40 बजे।
- अंबाला कैंट से दोपहर 2:20 बजे
- लुधियाना से शाम 5:10बजे
- फगवाड़ा से शाम 6:40 बजे
वापसी का समय और ठहराव
होशियारपुर से दिल्ली
- होशियारपुर से सुबह 5:40 बजे
- फगवाड़ा से सुबह 6:20 बजे
- लुधियाना से सुबह 7:00 बजे
- अंबाला कैंट से सुबह 10:00 बजे
- करनाल से दिल्ली दोपहर 12 बजे।
- दिल्ली से करनाल दोपहर 2:40 बजे

Trending Videos
करनाल। जिले के लोगों को अब लुधियाना और होशियारपुर का सफर करने में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। साधारण बस के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर अब रोडवेज एसी बस का संचालन शुरू करने जा रहा है। नई एसी बसें बेड़े में शामिल होने के बाद एक एसी बस को इस मार्ग पर चलाया जाएगा।
करनाल से होशियारपुर तक जाने वाली यह बस सुबह पहले करनाल से दिल्ली रवाना होगी, वहां से वापसी में नए बस अड्डे पर रुकते हुए आगे जाएगी। रास्ते में 20 जगह रुकेगी। पुराने बस अड्डे से पहले दिल्ली जाने के लिए रोजाना सुबह 6:40 बजे बस रवाना होगी। इसके बाद दिल्ली से वापस आने के बाद दोपहर को 12:40 बजे बस नए अड्डे से होशियारपुर के लिए जाएगी। यह बस नाइट स्टे होशियारपुर में करने के बाद अगले दिन करनाल के लिए वापस चलेगी और शाम तक दिल्ली का चक्कर भी लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज के जीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि बस में ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सकें, इसलिए इस बस की रोटेशन को दिल्ली और चंडीगढ़ से जोड़ा गया है ताकि करनाल से बाहर के यात्रियों को भी फायदा हो सके। विदित हो कि जुलाई माह में रोडवेज के बेड़े में 10 नई एसी बसों को शामिल किया गया था।
यह रहेंगे मुख्य ठहराव
पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला कैंट, सरहिंद, मंडीगोबिंदगढ़, खन्ना, लुधियाना बस स्टैंड, फिल्लौर, फगवाड़ा होते हुए होशियारपुर जाएगी।
जाने का समय और ठहराव
- करनाल से दिल्ली सुबह 6:40 बजे
- दिल्ली से करनाल सुबह 9:40 बजे
- करनाल से होशियारपुर दोपहर 12:40 बजे।
- अंबाला कैंट से दोपहर 2:20 बजे
- लुधियाना से शाम 5:10बजे
- फगवाड़ा से शाम 6:40 बजे
वापसी का समय और ठहराव
होशियारपुर से दिल्ली
- होशियारपुर से सुबह 5:40 बजे
- फगवाड़ा से सुबह 6:20 बजे
- लुधियाना से सुबह 7:00 बजे
- अंबाला कैंट से सुबह 10:00 बजे
- करनाल से दिल्ली दोपहर 12 बजे।
- दिल्ली से करनाल दोपहर 2:40 बजे