{"_id":"6946f9849f706c81030ab9e2","slug":"420-lakh-rupees-duped-in-the-name-of-getting-a-canadian-visa-kurukshetra-news-c-36-1-sknl1017-155016-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 4.20 लाख रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 4.20 लाख रुपये ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर अंबाला सिटी परशुराम कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार से 4.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने प्रवीण कुमार की तहरीर पर मोहाली एसएएस सफायर ग्रुप सेक्टर-59 के प्रोपराइटर जैसमीन व परमजीत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी तहरीर में अंबाला सिटी की परशुराम कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे की शादी 26 अक्तूबर को शिवानी के साथ हुई थी। अपने परिवार को विदेश भेजने की तैयारी में जुटा था। तभी पता चला था कि मोहली के सफायर ग्रुप विदेश भेजने का काम करता है। जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में पुत्र व बहू को संग लेकर कार्यालय में गए थे। परिवार का कनाडा का वीजा लगवाने के साथ-साथ नौकरी लगवाने की बात बोलकर 14 लाख रुपये मांगे थे। आरोपी ने पहले तो बेटे व बहू का वीजा लगने की बात कहीं थी। 12 फरवरी 2024 से मार्च तक आरोपियों को पैसे दिए। झांसे में लेने के लिए फर्जी दस्तावेज व वीजा थमा दिए।
जब दूसरे ऐजंट से पता लगवाया तो सामने आया कि सभी दस्तावेज फर्जी है। 5 अक्तूबर को फनो किया तो आरोपी जैसमीन व परमजीत ने अंबाला सिटी के सेक्टर- 8 हुड्डा मैदान के पास मिलने के लिए बुलाया। जब आरोपियों से पैसे मांगे तो परमजीत ने तैश में आकर पिस्टल तान दी। आरोपी ने 4 लाख 20 हजार लेेने के बाद ओर पैसों की मांग की। बाद में बोला कि अगर बेटी व बहू सहित परिवार के दस्तावेज लेने हैं तो पूरे पैसे लेकर आ। इस तरह से आरोपी ने 4 लाख 24 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।
Trending Videos
पुलिस को दी तहरीर में अंबाला सिटी की परशुराम कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे की शादी 26 अक्तूबर को शिवानी के साथ हुई थी। अपने परिवार को विदेश भेजने की तैयारी में जुटा था। तभी पता चला था कि मोहली के सफायर ग्रुप विदेश भेजने का काम करता है। जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में पुत्र व बहू को संग लेकर कार्यालय में गए थे। परिवार का कनाडा का वीजा लगवाने के साथ-साथ नौकरी लगवाने की बात बोलकर 14 लाख रुपये मांगे थे। आरोपी ने पहले तो बेटे व बहू का वीजा लगने की बात कहीं थी। 12 फरवरी 2024 से मार्च तक आरोपियों को पैसे दिए। झांसे में लेने के लिए फर्जी दस्तावेज व वीजा थमा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब दूसरे ऐजंट से पता लगवाया तो सामने आया कि सभी दस्तावेज फर्जी है। 5 अक्तूबर को फनो किया तो आरोपी जैसमीन व परमजीत ने अंबाला सिटी के सेक्टर- 8 हुड्डा मैदान के पास मिलने के लिए बुलाया। जब आरोपियों से पैसे मांगे तो परमजीत ने तैश में आकर पिस्टल तान दी। आरोपी ने 4 लाख 20 हजार लेेने के बाद ओर पैसों की मांग की। बाद में बोला कि अगर बेटी व बहू सहित परिवार के दस्तावेज लेने हैं तो पूरे पैसे लेकर आ। इस तरह से आरोपी ने 4 लाख 24 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।