सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   BBMB's 132 kV power supply fails, half the city faces an hour-long blackout

Kurukshetra News: बीबीएमबी के 132 केवी पावर की सप्लाई फेल, आधे शहर में एक घंटे रहा ब्लैकआउट

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र Updated Sun, 21 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
BBMB's 132 kV power supply fails, half the city faces an hour-long blackout
बिजली सरल केंद्र में ​शिकायत सुनते अ​धिकारी। संवाद
विज्ञापन
पानीपत। कोहरे के चलते बीबीएमबी के 132 केवी पावर हाउस की सप्लाई शनिवार को सुबह साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक फेल रही। ऐसे में शहर के आधा दर्जन फीडर के अंतर्गत आधे शहर में एक घंटे तक ब्लैकआउट रहा। आवासीय और औद्योगिक क्षेत्र में बिजली गुल होने से लोगों और उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। औद्योगिक सेक्टर 29-एक और 29-दो में उद्यमियाें को सुबह के समय फैक्टरी चलाने के लिए जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा। वहीं आवासीय कॉलोनियों में बिजली न आने पर सुबह के समय पेयजल की सप्लाई तक नहीं हो पाई। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिनभर घोषित और अघोषित कटों के चलते लोग परेशान रहे। बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर शनिवार को 1160 शिकायत पहुंची।
Trending Videos

शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कोहरा अधिक रहा। बीबीएमबी के 132केवी पावर हाउस की सप्लाई सुबह करीब साढ़े आठ बजे बंद हो गई। इससे 132 सेक्टर-29 व 132 गोहाना रोड पावर हाउस बंद हो गए। 132 सेक्टर-29 के अंतर्गत 33 केवी फीडर सेक्टर-29-एक, सेक्टर-29-दो, सेक्टर-24 व सनौली रोड के क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रही। वहीं 132केवी गोहाना रोड के अंतर्गत आने वाले 33केवी जाटल रोड, 33केवी गोहाना रोड, 11केवी न्यू मॉडल टाउन, अस्पताल व गुरुद्वारा समेत अन्य पावर हाउस बंद रहे। बिजली निगम अधिकारियों ने सूचना मिलते ही टीमों को भेजकर मरम्मत कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू की।
विज्ञापन
विज्ञापन

उद्यमियों को लगा फटका
सेक्टर-29 स्थित 132केवी पावर हाउस की बिजली बंद होने से औद्योगिक सेक्टर-एक और दो की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ऐसे में उद्यमियों को सुबह की शिफ्ट में ही जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा। उद्यमियों ने करीब एक घंटे तक पूरा लोड जेनरेटर पर रखा। इस दौरान डीजल की खपत रही। उद्यमी राजीव कुमार और एचएस धम्मू ने ने बताया कि शनिवार को सुबह के समय करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान जेनरेटर का सहारा लिया। बिजली निगम को लाइनों व पावर हाउस का पहले ही मरम्मत कार्य पूरा कर लेना चाहिए।
केबल, इंसुलेटर और डिक्स धुंध नहीं सहन कर पा रही
बिजली की केबल, इंसुलेटर और डिक्स कोहरे को सहन नहीं कर पा रही हैं। ओस की बूंद पड़ने से केबल केबल पंक्चर हो रही हैं। इससे बिजली सप्लाई बंद हो रही है। वीरवार को ही 33केवी सब स्टेशन सनौली रोड, सेक्टर-24 और जिला सचिवालय सेक्टर छह की लाइनों में फॉल्ट आ गया था। पिछले तीन दिन से केबल व इंसुलेटर में पंक्चर होने के मामले बढ़ गए हैं। बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर शनिवार को 1160 शिकायनें बिजली कटों से संबंधित पहुंची। निगम की टीमों ने इनको ठीक किया।

ठंड में बिजली कटों की रोकथाम के लिए टीम को गठित किया गया है। जिससे टीम के सदस्यों को मौके पर भेजकर लाइन मरम्मत कार्य समय पर कराया जाता है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। -धर्म सुहाग, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed