{"_id":"6946f86acf9580f574014d60","slug":"to-curb-corruption-the-registry-system-has-been-made-online-nayab-saini-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-147274-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए रजिस्ट्री प्रणाली को ऑनलाइन किया : नायब सैनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए रजिस्ट्री प्रणाली को ऑनलाइन किया : नायब सैनी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
लाडवा। गांव बूढ़ा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। डीआईपीआरओ
विज्ञापन
लाडवा। प्रदेश की तहसीलों में रजिस्ट्री के समय होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने रजिस्ट्री प्रणाली को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। जमीन खरीदने वाला घर बैठे ही रजिस्ट्री का ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। वहीं तहसीलदार तय समय सीमा में रजिस्ट्री करेगा। यदि किसी कारण से समय सीमा में तहसीलदार ने रजिस्ट्री नहीं की तो उसे सरकार को रजिस्ट्री न किए जाने का लिखित में कारण बताना होगा। रजिस्ट्री की जिम्मेदारी तहसीलदार से ऊपर के अधिकारी पर चली जाएगी। यदि तहसीलदार जवाब में कारण सही नहीं बता पाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। ये जानकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को गांव बूढ़ा और गांव बपदी में धन्यवादी एवं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दी। कार्यक्रम के बाद उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान भत्ता के तौर पर 200 रुपए बढ़ाकर 3200 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, ये राशि दूसरे प्रदेशों से सबसे ज्यादा राशि है। इसके साथ ही 70 आयु वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक तक मुफ्त इलाज सालाना दिया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव बूढ़ा और गांव बपदी में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा गांव बूढ़ा में 17 मांगों और गांव बपदी के सरपंच की ओर से रखी गई सभी मांगों को विभागों को भेजकर पूरा करवाने और पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए 32.27 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एसडीएम अनुभव मेहता, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, जिला अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन डॉ.नरेंद्र दत्त, प्रधान जितेंद्र खैरा, जवाहर सैनी, ओमबीर लालर, संजीव बड़ैचपुर सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान भत्ता के तौर पर 200 रुपए बढ़ाकर 3200 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, ये राशि दूसरे प्रदेशों से सबसे ज्यादा राशि है। इसके साथ ही 70 आयु वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक तक मुफ्त इलाज सालाना दिया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव बूढ़ा और गांव बपदी में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा गांव बूढ़ा में 17 मांगों और गांव बपदी के सरपंच की ओर से रखी गई सभी मांगों को विभागों को भेजकर पूरा करवाने और पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए 32.27 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एसडीएम अनुभव मेहता, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, जिला अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह गोल्डी, चेयरमैन डॉ.नरेंद्र दत्त, प्रधान जितेंद्र खैरा, जवाहर सैनी, ओमबीर लालर, संजीव बड़ैचपुर सहित अन्य मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

लाडवा। गांव बूढ़ा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। डीआईपीआरओ