{"_id":"6946f90dc919f62d200ba9a0","slug":"he-escaped-with-a-mobile-phone-worth-44000-rupees-kurukshetra-news-c-36-1-amb1002-155028-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: 44 हजार का मोबाइल लेकर भाग निकला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: 44 हजार का मोबाइल लेकर भाग निकला
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। मोबाइल पेमेंट के नाम पर 44 हजार की धोखाधड़ी की गई। बलदेव नगर थाने में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिरोही ई-स्टोर इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड अंबाला के डायरेक्टर आसा सिंह गार्डन निवासी प्रशांत सिरोही ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर को एक व्यक्ति ने सैमसंग ए 56 मोबाइल खरीदने के लिए संपर्क किया। आरोपित ने मोबाइल का बिल बनवाया और मोबाइल पेमेंट करने की बात कही। इसके बाद उनकी दुकान से दिव्यम नामक लड़का मोबाइल लेकर सेक्टर 7 में चला गया। लेकिन आरोपित ने उसे वहां से लीलावती अस्पताल पुलिस लाइन बुलाया। वहां आरोपित ने मोबाइल ले लिया।
शिकायत के अनुसार आरोपित ने पेमेंट हो जाने का दावा किया, लेकिन खाते में कोई राशि जमा नहीं हुई। इसके बाद लड़के ने आरोपित का पीछा किया और फोन किए लेकिन आरोपित ने मोबाइल काल रिसीव नहीं की। आरोपी ने इसके बाद फोन बंद कर लिया और उनका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। मोबाइल की कीमत 44 हजार रुपये है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इसी तरह की शिकायत पहले भी दर्ज हो चुकी है, जिसमें आरोपी द्वारा अन्य स्थान पर भी मोबाइल लेकर भुगतान न करने का मामला सामने आया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
Trending Videos
शिकायत के अनुसार आरोपित ने पेमेंट हो जाने का दावा किया, लेकिन खाते में कोई राशि जमा नहीं हुई। इसके बाद लड़के ने आरोपित का पीछा किया और फोन किए लेकिन आरोपित ने मोबाइल काल रिसीव नहीं की। आरोपी ने इसके बाद फोन बंद कर लिया और उनका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। मोबाइल की कीमत 44 हजार रुपये है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इसी तरह की शिकायत पहले भी दर्ज हो चुकी है, जिसमें आरोपी द्वारा अन्य स्थान पर भी मोबाइल लेकर भुगतान न करने का मामला सामने आया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन