सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   A farmer was duped of Rs 4 lakh by a call from a foreign number.

Kurukshetra News: विदेशी नंबर से कॉल कर किसान से ठगे चार लाख

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
A farmer was duped of Rs 4 lakh by a call from a foreign number.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

पिहोवा। सुरमी गांव में एक किसान को साइबर ठगों ने अपना रिश्तेदार बताकर बड़ी ठगी का निशाना बनाया है। ठगों ने खुद को किसान का विदेश में रहने वाला भांजा बताकर इलाज के बहाने चार लाख रुपये की रकम हड़प ली। किसान ने विश्वास में आकर पूरी राशि आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दी, लेकिन बाद में ठगी का पता चलने पर वह सदमे में है।
पुलिस को दी शिकायत में किसान जसवंत सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उनका भांजा कई वर्षों से यूरोप में रहता है। 13 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को उनका भांजा बताया और भावुक होकर कहा कि उसके एक दोस्त की दादी अस्पताल में भर्ती हैं और उपचार के लिए तुरंत पैसे की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ठग ने जसवंत सिंह से उनका बैंक खाता नंबर और अन्य विवरण मांगे। कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा फोन आया और कहा गया कि भांजे ने पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, लेकिन नेटवर्क स्लो होने के कारण अभी खाते में नहीं दिख रहे। ठग ने दावा किया कि उसका दोस्त भारत में ही है और पैसे जल्दी पहुंच जाएंगे।
विश्वास में आकर जसवंत सिंह ने ठग के बताए खाते में चार लाख रुपये आरटीजीएस कर दिए, लेकिन आठ घंटे बीत जाने के बाद भी उनके खाते में कोई राशि नहीं आई। उन्होंने दोबारा नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो ठग ने चेट डिलीट कर दी और फोन बंद कर लिया। तब जाकर किसान को ठगी का अहसास हुआ। जसवंत सिंह ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खाते और ट्रांजेक्शन डिटेल्स की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अपरिचित कॉल या मैसेज पर पैसे ट्रांसफर करने से पहले सत्यापन जरूर करें। विशेषकर रिश्तेदार बनकर आने वाले ऐसे फोन कॉल्स पर तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों से पुष्टि करें और संदेह होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या डायल 112 पर सूचना दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed