{"_id":"697535635c54fa37c40c87d0","slug":"foundation-stone-laid-for-new-building-at-shrimad-bhagavad-gita-primary-school-emphasis-laid-on-education-and-culture-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-149087-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: श्रीमद भगवद् गीता प्राथमिक विद्यालय में नए भवन का शिलान्यास, शिक्षा-संस्कार पर दिया गया बल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: श्रीमद भगवद् गीता प्राथमिक विद्यालय में नए भवन का शिलान्यास, शिक्षा-संस्कार पर दिया गया बल
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। उद्घाटन से पहले पूजन करते खेल मंत्री गौरव गौतम सहित अन्य सदस्य। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। श्रीमद्भगवद् गीता प्राथमिक विद्यालय बालघर परिसर में नव-निर्मित होने वाले विद्यालय भवन के भू-तल का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती हरियाणा के अध्यक्ष प्रो. देव प्रसाद भारद्वाज ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू शिक्षा समिति के अध्यक्ष डाॅ. ऋषि राज वशिष्ठ उपस्थित रहे। खेल मंत्री गौरव गौतम द्वारा विद्यालय के नए भवन के विधिवत शिलान्यास के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान कक्षा प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन, कविता पाठ, वंदना एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विद्यालय भवन का निर्माण विद्यार्थियों के सर्वांगीण शैक्षिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत के स्वरूप को गढ़ने में शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और स्वदेशी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस दिशा में विद्या भारती द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। मुख्य वक्ता डाॅ. संजीव कुमार ने कहा कि देश में सकारात्मक परिवर्तन अच्छे संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही संभव है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक जीवन मौदगिल, कोषाध्यक्ष धीरज गोयल, प्रधानाचार्या चेतना वशिष्ठ, समिति अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू शिक्षा समिति के अध्यक्ष डाॅ. ऋषि राज वशिष्ठ उपस्थित रहे। खेल मंत्री गौरव गौतम द्वारा विद्यालय के नए भवन के विधिवत शिलान्यास के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान कक्षा प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन, कविता पाठ, वंदना एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विद्यालय भवन का निर्माण विद्यार्थियों के सर्वांगीण शैक्षिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत के स्वरूप को गढ़ने में शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और स्वदेशी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस दिशा में विद्या भारती द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। मुख्य वक्ता डाॅ. संजीव कुमार ने कहा कि देश में सकारात्मक परिवर्तन अच्छे संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही संभव है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक जीवन मौदगिल, कोषाध्यक्ष धीरज गोयल, प्रधानाचार्या चेतना वशिष्ठ, समिति अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।