{"_id":"697534feaf8edc0dd8001f3d","slug":"two-youths-arrested-with-54-kg-of-poppy-husk-produced-in-court-and-taken-on-remand-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-149070-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: 54 किलो चूरापोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार, अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: 54 किलो चूरापोस्त के साथ दो युवक गिरफ्तार, अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एनएच-152 पर गुमथला गढ़ू चौकी के पास नाकाबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के गांव गडाम निवासी ट्रक चालक जगजीत सिंह उर्फ जग्गी और क्लीनर रमेश सिंह के रूप में हुई है। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने ट्रक की तलाशी ली। जांच में आरोपियों के कब्जे से 54 किलो 484 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों ने राजस्थान व मध्य प्रदेश से यह नशीला पदार्थ खरीदा था और पंजाब ले जाने की कोशिश में थे। थाना सदर पिहोवा में नशीला पदार्थ निषेध अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का अभियान जारी रहेगा।
- ट्रांसफार्मर चोरी के मुख्य आरोपी रोहित गिरफ्तार
- दो दिन के रिमांड में आरोपी ने किया सात वारदात का खुलासा
कुरुक्षेत्र। ट्रांसफार्मर और उसके सामान की चोरी के मामलों पर सख्ती बरतते हुए अपराध अन्वेषण शाखा दो (सीआईए-दो) की टीम ने इस गिरोह के मुख्य आरोपी को को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धंतौरी गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है। टीम को आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए तांबे के तार, लोहा पट्टी, चोरी की वारदातों में प्रयोग किए जाने वाले औजार तथा वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
आठ जनवरी की रात गांव अजराना खुर्द के एक किसान के खेत से 16 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने की शिकायत एसडीओ बिजली निगम इस्माईलाबाद से प्राप्त हुई थी। बिजली निगम की टीम ने मौके पर जांच कर चोरी की पुष्टि की। थाना झांसा में मामला दर्ज होने के बाद जांच अपराध अन्वेषण शाखा-दो को सौंपी गई। 22 जनवरी प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल की टीम ने सूचना के आधार पर रोहित को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान उससे बरामदगी हुई और पूछताछ में उसने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सात ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। टीम अब इन मामलों की भी जांच कर रही है। सीआईए दो प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दुकान से पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 1400 रुपये बरामद
कुरुक्षेत्र। सेक्टर चार चौकी टीम ने दुकान से नकदी चोरी की शिकायत में कार्रवाई करते हुए रतगल निवासी रजत को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई राशि में से 1400 रुपये बरामद किए हैं। 23 जनवरी को कोलापुर गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम के समय उनकी पीपली में स्थित बिजली की दुकान पर एक युवक आया, उसने तार मांगने के बहाने उनका ध्यान भटकाया और गल्ले से करीब पांच हजार रुपये निकालकर चला गया। शिकायत मिलते ही थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। उसी दिन सेक्टर-चार चौकी की टीम ने सूचना के आधार पर रजत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया और उसके पास से 1400 रुपये की बरामदगी हुई।प्रवक्ता के अनुसार रजत के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में लगभग आठ अन्य चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। संवाद
बाड़े से ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राॅली बरामद
कुरुक्षेत्र। बाड़े से ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गुमथला गढ़ू चौकी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान थाना गांव के रहने वाले महिपालम उर्फ रिंकू उर्फ अमली और महिंद्र के रूप में हुई हैं। आरोपियों के कब्जे से टीम चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्राॅली भी बरामद की है।
23 जनवरी की सुबह पिहोवा निवासी अमित कुमार गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई कि 22 जनवरी को उनका ड्राइवर भट्टे से ईंटें लोड करने के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली को बाड़े में खड़ा करके चला गया था। अगली सुबह बाड़े में ट्रैक्टर-ट्राॅली नहीं मिला। शिकायत पर थाना सदर पिहोवा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। 24 जनवरी को टीम ने सूचना के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल किया और चोरी का ट्रैक्टर-ट्राॅली बरामद कराया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ट्रांसफार्मर चोरी के तीन आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर काबू
कुरुक्षेत्र। थाना बाबैन की पुलिस टीम ने ट्रांसफार्मर और उसके सामान की चोरी के मामलों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में सलीम अहमद, अब्दुल रहमान और गय्यूर शामिल हैं। बाबैन के बिजली निगम के एसडीओ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों में बताया गया कि 11 जनवरी 2025 की रात थाना बाबैन क्षेत्र के विभिन्न किसानों के खेतों में स्थापित 16 व 20 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों से तांबे के तार, अन्य धातु सामग्री और उपकरण चोरी कर लिए गए थे।
बिजली निगम की टीम ने मौके पर जांच कर चोरी की पुष्टि की और नुकसान का आकलन किया। शिकायत मिलने पर थाना बाबैन में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। अब टीम ने एक साल के बाद इन मामलों में सूचना के आधार पर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच जारी रखते हुए अन्य संभावित वारदात और सह-आरोपियों की तलाश का दायरा बढ़ा दिया है।
Trending Videos
- ट्रांसफार्मर चोरी के मुख्य आरोपी रोहित गिरफ्तार
- दो दिन के रिमांड में आरोपी ने किया सात वारदात का खुलासा
कुरुक्षेत्र। ट्रांसफार्मर और उसके सामान की चोरी के मामलों पर सख्ती बरतते हुए अपराध अन्वेषण शाखा दो (सीआईए-दो) की टीम ने इस गिरोह के मुख्य आरोपी को को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धंतौरी गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है। टीम को आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए तांबे के तार, लोहा पट्टी, चोरी की वारदातों में प्रयोग किए जाने वाले औजार तथा वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ जनवरी की रात गांव अजराना खुर्द के एक किसान के खेत से 16 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने की शिकायत एसडीओ बिजली निगम इस्माईलाबाद से प्राप्त हुई थी। बिजली निगम की टीम ने मौके पर जांच कर चोरी की पुष्टि की। थाना झांसा में मामला दर्ज होने के बाद जांच अपराध अन्वेषण शाखा-दो को सौंपी गई। 22 जनवरी प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल की टीम ने सूचना के आधार पर रोहित को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान उससे बरामदगी हुई और पूछताछ में उसने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सात ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। टीम अब इन मामलों की भी जांच कर रही है। सीआईए दो प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दुकान से पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 1400 रुपये बरामद
कुरुक्षेत्र। सेक्टर चार चौकी टीम ने दुकान से नकदी चोरी की शिकायत में कार्रवाई करते हुए रतगल निवासी रजत को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई राशि में से 1400 रुपये बरामद किए हैं। 23 जनवरी को कोलापुर गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम के समय उनकी पीपली में स्थित बिजली की दुकान पर एक युवक आया, उसने तार मांगने के बहाने उनका ध्यान भटकाया और गल्ले से करीब पांच हजार रुपये निकालकर चला गया। शिकायत मिलते ही थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। उसी दिन सेक्टर-चार चौकी की टीम ने सूचना के आधार पर रजत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया और उसके पास से 1400 रुपये की बरामदगी हुई।प्रवक्ता के अनुसार रजत के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में लगभग आठ अन्य चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। संवाद
बाड़े से ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राॅली बरामद
कुरुक्षेत्र। बाड़े से ट्रैक्टर-ट्राॅली चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गुमथला गढ़ू चौकी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान थाना गांव के रहने वाले महिपालम उर्फ रिंकू उर्फ अमली और महिंद्र के रूप में हुई हैं। आरोपियों के कब्जे से टीम चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्राॅली भी बरामद की है।
23 जनवरी की सुबह पिहोवा निवासी अमित कुमार गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई कि 22 जनवरी को उनका ड्राइवर भट्टे से ईंटें लोड करने के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली को बाड़े में खड़ा करके चला गया था। अगली सुबह बाड़े में ट्रैक्टर-ट्राॅली नहीं मिला। शिकायत पर थाना सदर पिहोवा में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। 24 जनवरी को टीम ने सूचना के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल किया और चोरी का ट्रैक्टर-ट्राॅली बरामद कराया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ट्रांसफार्मर चोरी के तीन आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर काबू
कुरुक्षेत्र। थाना बाबैन की पुलिस टीम ने ट्रांसफार्मर और उसके सामान की चोरी के मामलों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में सलीम अहमद, अब्दुल रहमान और गय्यूर शामिल हैं। बाबैन के बिजली निगम के एसडीओ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों में बताया गया कि 11 जनवरी 2025 की रात थाना बाबैन क्षेत्र के विभिन्न किसानों के खेतों में स्थापित 16 व 20 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों से तांबे के तार, अन्य धातु सामग्री और उपकरण चोरी कर लिए गए थे।
बिजली निगम की टीम ने मौके पर जांच कर चोरी की पुष्टि की और नुकसान का आकलन किया। शिकायत मिलने पर थाना बाबैन में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। अब टीम ने एक साल के बाद इन मामलों में सूचना के आधार पर आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल की। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच जारी रखते हुए अन्य संभावित वारदात और सह-आरोपियों की तलाश का दायरा बढ़ा दिया है।