{"_id":"69752f9b3f98325c94062f67","slug":"a-young-man-is-suspected-to-have-died-of-a-drug-overdose-and-the-highway-is-blocked-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-149096-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत की आशंका, हाईवे किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत की आशंका, हाईवे किया जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र /इस्माईलाबाद। मडाडो गांव के एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई गई है। युवक नशे की हालत में इस्माईलाबाद के एक निजी अस्पताल में मिला था। युवक को उसके दोस्त अस्पताल पहुंचाने के बाद मौके से चले गए। अस्पताल प्रशासन ने युवक की पहचान करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने शव को अंबाला-हिसार नेशनल हाईवे 152 पर रखकर करीब आधे घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह के समझाने व उचित कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने व शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। मृतक की पहचान मडाडो गांव के रहने वाले 25 वर्षीय लवप्रीत के रूप में हुई है।
मृतक के चाचा जसमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में लवप्रीत के दोस्त पर अधिक मात्रा में नशा देने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उनका भतीजा लवप्रीत सिंह शुक्रवार की दोपहर को घर पर था। दोपहर के समय इस्माईलाबाद डेरा वासी मनप्रीत ने फोन कर उनके भतीजे को अपने घर बुला लिया। शाम को एक निजी अस्पताल से उन्हें सूचना मिली कि लवप्रीत ने ज्यादा नशा किया हुआ है। उसकी हालत ज्यादा खराब है।
लवप्रीत को उसका दोस्त मनप्रीत और एक अन्य युवक अस्पताल में छोड़ कर चले गए हैं। वे उसी समय अस्पताल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लवप्रीत नशे की हालत में है। वे उसे घर ले आए, जहां उसकी तबीयत दोबारा खराब होने लगी तो उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर लवप्रीत को लोकनायक जयप्रकाश जिला नगारिक अस्पताल में लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लवप्रीत के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। लवप्रीत घर में अकेला कमाने वाला था। लवप्रीत अपने पीछे पत्नी, बेटे और बहन को छोड़ गया है।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र /इस्माईलाबाद। मडाडो गांव के एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई गई है। युवक नशे की हालत में इस्माईलाबाद के एक निजी अस्पताल में मिला था। युवक को उसके दोस्त अस्पताल पहुंचाने के बाद मौके से चले गए। अस्पताल प्रशासन ने युवक की पहचान करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी। युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने शव को अंबाला-हिसार नेशनल हाईवे 152 पर रखकर करीब आधे घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह के समझाने व उचित कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने व शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। मृतक की पहचान मडाडो गांव के रहने वाले 25 वर्षीय लवप्रीत के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के चाचा जसमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में लवप्रीत के दोस्त पर अधिक मात्रा में नशा देने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उनका भतीजा लवप्रीत सिंह शुक्रवार की दोपहर को घर पर था। दोपहर के समय इस्माईलाबाद डेरा वासी मनप्रीत ने फोन कर उनके भतीजे को अपने घर बुला लिया। शाम को एक निजी अस्पताल से उन्हें सूचना मिली कि लवप्रीत ने ज्यादा नशा किया हुआ है। उसकी हालत ज्यादा खराब है।
लवप्रीत को उसका दोस्त मनप्रीत और एक अन्य युवक अस्पताल में छोड़ कर चले गए हैं। वे उसी समय अस्पताल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लवप्रीत नशे की हालत में है। वे उसे घर ले आए, जहां उसकी तबीयत दोबारा खराब होने लगी तो उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर लवप्रीत को लोकनायक जयप्रकाश जिला नगारिक अस्पताल में लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लवप्रीत के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। लवप्रीत घर में अकेला कमाने वाला था। लवप्रीत अपने पीछे पत्नी, बेटे और बहन को छोड़ गया है।