बाबैन। मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी एवं बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्ष सुमन सैनी बुधवार को क्षेत्र की अनाज मंडी में अटल किसान श्रमिक कैंटीन का उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने मंगलवार को कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह कैंटीन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित की जा रही है, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि कैंटीन में कार्यरत सभी महिलाएं प्रतिदिन दाल-चावल, सब्जी-चपाती व सलाद मात्र 10 रुपये में परोसेंगी। इससे किसानों और श्रमिकों को भरपेट, पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना विशेष रूप से मंडी में कार्य करने वाले किसानों, मजदूरों और दूर-दराज के गांवों से अपनी फसल बेचने आने वाले किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी।
कैलाश सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब व जरूरतमंद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अटल कैंटीन से जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान किया है। इससे न केवल महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बनेंगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, जसविंद्र जस्सी, सुरेश कश्यप, सोम सैनी, भीम बेरथला, बलविंदर सैनी जोगी मजरा, एक्सियन शतीश कुमार, अनिल सैनी व अन्य मौजूद रहे।

बाबैन। अनाजमंडी में श्रमिक कैंटीन का जायजा लेते मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी व अन्य। विज