{"_id":"691f7139a1c8fd27bc018e6d","slug":"defense-minister-rajnath-singh-will-attend-on-24th-and-vice-president-on-30th-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-145681-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: 24 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और 30 को उपराष्ट्रपति होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: 24 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और 30 को उपराष्ट्रपति होंगे शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 25 नवंबर को शामिल होंगे। वहीं उनसे एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 नवंबर को महोत्सव में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के ब्रह्मसरोवर तट पर महाआरती में शामिल होने व पुरुषोत्तमपुरा बाग स्थित श्रीकृष्ण अर्जुन रथ के पास 16 देशों से पहुंच रहे स्कॉलर्स व सात देशों से आने वाले शिल्पकारों के अलावा स्थानीय अधिकारियों के साथ सामूहिक चित्र करवाने की संभावना है। वहीं इस दिन प्रधानमंत्री के आगमन के चलते महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किए जाने की भी चर्चा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 नवंबर से महोत्सव के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिन होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे पवित्र ब्रह्मसरोवर पर भी मेले का अवलोकन कर सकते हैं। वहीं उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 30 नवंबर को महोत्सव में पहुचेंगे। वे देव स्थानम सम्मेलन में शामिल होंगे। वे एनआईटी कुरुक्षेत्र के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां भी प्रधान करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के चलते प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने रक्षा मंत्री व उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की पुष्टि की है। उनका कहना है कि बोर्ड की ओर से भी कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं।
Trending Videos
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 नवंबर से महोत्सव के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिन होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे पवित्र ब्रह्मसरोवर पर भी मेले का अवलोकन कर सकते हैं। वहीं उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 30 नवंबर को महोत्सव में पहुचेंगे। वे देव स्थानम सम्मेलन में शामिल होंगे। वे एनआईटी कुरुक्षेत्र के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां भी प्रधान करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों के चलते प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने रक्षा मंत्री व उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की पुष्टि की है। उनका कहना है कि बोर्ड की ओर से भी कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं।