{"_id":"691f7201a49fd51dbc0bf07c","slug":"khedi-markanda-shooting-incident-five-days-later-the-attacker-remains-at-large-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145679-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: खेड़ी मारकंडा गोलीकांड में पांच दिन बाद भी हमलावर गिरफ्त से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: खेड़ी मारकंडा गोलीकांड में पांच दिन बाद भी हमलावर गिरफ्त से बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। ज्ञापन सौपनें पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सेवानिवृत सगंठन के सदस्य। संवाद
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। खेड़ी मारकंडा के पास 15 नवंबर की रात दुकानदार रणबीर शर्मा पर गोली चलाने की घटना में घायल रणबीर शर्मा की सोमवार रात पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। हमलावरों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें रणबीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में पुरानी रंजिश को हमले की वजह बताया था।
वारदात के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अपराध अन्वेषण शाखा की टीमें आरोपियों को काबू करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वीरवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन हरियाणा के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मृतक रणबीर शर्मा हरियाणा राज्य परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लग सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
वारदात के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अपराध अन्वेषण शाखा की टीमें आरोपियों को काबू करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वीरवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन हरियाणा के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मृतक रणबीर शर्मा हरियाणा राज्य परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लग सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन