{"_id":"6931e9085e52e816e60725e8","slug":"martyrdom-of-11-nabardars-of-shamri-from-shaheed-natak-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-146428-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: शहीद नाटक से शामड़ी के 11 नबंरदारों की शहादत से कराया रूबरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: शहीद नाटक से शामड़ी के 11 नबंरदारों की शहादत से कराया रूबरू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। नाटक का मंचन करते कलाकार। विज्ञप्ति
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने 1857 में शहीद हुए शामड़ी गांव के 11 नंबरदारों के शहीदी दिवस पर नाटक शहीद प्रस्तुत कर शहीद नंबरदारों को श्रद्धांजलि दी। सोनीपत के गांव शामड़ी की शहीद नंबरदार समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कला परिषद के कलाकारों ने 1857 में शामड़ी गांव के ग्यारह नंबरदारों के बलिदान की गौरव गाथा का मंचन किया ।
नाटक में दिखाया गया कि शामड़ी गांव के लोगों ने अंबाला से रोहतक जाते समय अंग्रेजों का असला लूट लिया था। बाद में अंग्रेजों ने गांव के 11 नंबरदारों को बंदी बना लिया था। तीन दिसम्बर 1857 को ग्यारह नंबरदारों को फांसी की सजा दे दी और रोहतक ले जाकर पेड़ों पर लटका दिया। इस प्रकार अपने बलिदान से शामड़ी गांव को इतिहास में अमर करने वाले नंबरदारों की अमर गाथा को कलाकारों ने बखूबी दिखाया। नाटक में अमरदीप, राजीव कुमार, हितेश, सुमित, गुलाब, कंचन, सागर, आकाशदीप, पार्थ, नव्या, रोहित कुमार, रित्विक आदि कलाकारों ने अपने अभिनय के जौहर दिखाए।
Trending Videos
नाटक में दिखाया गया कि शामड़ी गांव के लोगों ने अंबाला से रोहतक जाते समय अंग्रेजों का असला लूट लिया था। बाद में अंग्रेजों ने गांव के 11 नंबरदारों को बंदी बना लिया था। तीन दिसम्बर 1857 को ग्यारह नंबरदारों को फांसी की सजा दे दी और रोहतक ले जाकर पेड़ों पर लटका दिया। इस प्रकार अपने बलिदान से शामड़ी गांव को इतिहास में अमर करने वाले नंबरदारों की अमर गाथा को कलाकारों ने बखूबी दिखाया। नाटक में अमरदीप, राजीव कुमार, हितेश, सुमित, गुलाब, कंचन, सागर, आकाशदीप, पार्थ, नव्या, रोहित कुमार, रित्विक आदि कलाकारों ने अपने अभिनय के जौहर दिखाए।
विज्ञापन
विज्ञापन