{"_id":"6931e7a5f52e5a340a03aa65","slug":"five-accused-arrested-for-possession-of-illegal-liquor-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-146447-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: अवैध शराब रखने के पांच आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: अवैध शराब रखने के पांच आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बेचने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान माजरी शाहाबाद की गुगा मेडी के रहने वाले ललीत कुमार, पिहोवा के डेरा बाजीगर के रहने वाले जसपाल सिंह व पिंद्र सिंह, यूपी के कुलेसरा गांव के अमर सिंह उर्फ लक्ष्मण व वशिष्ठ कालोनी थानेसर के रहने वाले सचिन अनेजा के रूप में हुई है। टीम ने इन सब से 22 बोतल देशी शराब व पांच बोतल कच्ची शराब के साथ 40 लीटर लाहन बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को विभिन्न पुलिस टीमों ने गुप्त सूचना पर इन आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर इन सब को बिना लाइसेंस के शराब बेचने के आरोप में काबू किया। संवाद
Trending Videos
आरोपियों की पहचान माजरी शाहाबाद की गुगा मेडी के रहने वाले ललीत कुमार, पिहोवा के डेरा बाजीगर के रहने वाले जसपाल सिंह व पिंद्र सिंह, यूपी के कुलेसरा गांव के अमर सिंह उर्फ लक्ष्मण व वशिष्ठ कालोनी थानेसर के रहने वाले सचिन अनेजा के रूप में हुई है। टीम ने इन सब से 22 बोतल देशी शराब व पांच बोतल कच्ची शराब के साथ 40 लीटर लाहन बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को विभिन्न पुलिस टीमों ने गुप्त सूचना पर इन आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर इन सब को बिना लाइसेंस के शराब बेचने के आरोप में काबू किया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन