{"_id":"6931e672fb49af270c06958a","slug":"after-operation-track-down-now-start-operation-hotspot-domination-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-146435-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: ऑपरेशन ट्रैक डाउन के बाद अब ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन शुरु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: ऑपरेशन ट्रैक डाउन के बाद अब ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन शुरु
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। पुलिस ऑपरेशन ट्रैक डाउन के बाद अपराध व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के बाद ऑपरेशन हॉटस्पाॅट डोमिनेशन चलाया गया है। इस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने जिले के सभी डीएसपी तथा थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं।
एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखना है, जहां नशा बेचा या पिलाया जाता है, जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियां होती हैं, महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं की आशंका रहती है। ऐसे सभी संवेदनशील गली-मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी और लगातार दबिश दी जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों व गुप्त सूत्रों की मदद से ऐसे स्थानों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई शुरु करें।
पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों से अपील की है कि वे भी ऐसे स्थानों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें ताकि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। साथ ही पुलिस ने कई क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जहां पर पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। अभियान को मजबूत करने के लिए पूरे जिले में डॉग स्क्वॉड की मदद से ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है व पुलिस की टीमें रोजाना क्षेत्र में जाकर कार्रवाई करेंगी और जहां भी कोई अवैध गतिविधि मिलेगी, वहां तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, बाहरी राज्यों या अन्य जिलों से आकर रह रहे व्यक्तियों की निगरानी के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा है, जहां वेरिफिकेशन नहीं हो पाती वहां पुलिस टीमें मौके पर जाकर जांच करेंगी। संदिग्ध व्यक्तियों की सूची एकत्र की जा रही है और उनके बैकग्राउंड की जांच भी की जा रही है।
Trending Videos
एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखना है, जहां नशा बेचा या पिलाया जाता है, जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियां होती हैं, महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं की आशंका रहती है। ऐसे सभी संवेदनशील गली-मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी और लगातार दबिश दी जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों व गुप्त सूत्रों की मदद से ऐसे स्थानों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई शुरु करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों से अपील की है कि वे भी ऐसे स्थानों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें ताकि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। साथ ही पुलिस ने कई क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जहां पर पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। अभियान को मजबूत करने के लिए पूरे जिले में डॉग स्क्वॉड की मदद से ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है व पुलिस की टीमें रोजाना क्षेत्र में जाकर कार्रवाई करेंगी और जहां भी कोई अवैध गतिविधि मिलेगी, वहां तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, बाहरी राज्यों या अन्य जिलों से आकर रह रहे व्यक्तियों की निगरानी के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा है, जहां वेरिफिकेशन नहीं हो पाती वहां पुलिस टीमें मौके पर जाकर जांच करेंगी। संदिग्ध व्यक्तियों की सूची एकत्र की जा रही है और उनके बैकग्राउंड की जांच भी की जा रही है।