सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Seven thousand families of the state will soon get 100-yard plots: Nayab Saini

प्रदेश के सात हजार परिवारों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट : नायब सैनी

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र Updated Sun, 21 Dec 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
Seven thousand families of the state will soon get 100-yard plots: Nayab Saini
लाडवा। गांव प्रलाहदपुर में  मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करती बुजुर्ग महिला। डीआईपीआरओ
विज्ञापन
लाडवा/ बाबैन। प्रदेश सरकार भूमिहीन जरूरतमंद सात हजार परिवारों को जल्द ही 100-100 गज के प्लाट आबंटित करेगी। इन प्लाट धारकों को पीएम आवास योजना के साथ जोड़कर मकान निर्माण के लिए तय राशि दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत योग्य प्रार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में 30-30 गज के प्लाट आबंटित किए जाएंगे। सरकार जल्द ही विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाल कर युवाओं को नौकरियां देंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह एलान शनिवार को अपने विधानभा क्षेत्र के दौरे के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने गांव प्रलाहदपुर, बदरपुर व गांव बणी में धन्यवादी एवं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए।
Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में वायदा किया था कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। तीसरी बार सरकार बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले युवाओं से किए हुए वायदे को पूरा किया है। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 25 हजार युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के एक साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिली हो। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव प्रलादपुर, बदरपुर और गांव बणी में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने गांव प्रलाहदपुर में सरपंच सुमन सैनी की ओर से रखी गई सभी मांगों को विभागों से भेजकर पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा पेयजल पाइप लाइन के लिए 47.46 लाख रुपये और हॉल निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसी तरह बदरपुर गांव के सरपंच कर्मवीर की ओर से रखी गई सभी 16 मांगों को विभागों को भेजकर पूरा करवाने, पीने के पानी की पाइप लाइन के लिए 43.31 लाख रुपए देने की घोषणा की है। गांव बणी के सरपंच द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की 10 लाख महिलाओं को दो किस्तें दी जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की आय 1.40 लाख रुपये तक है वह अब लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन कर सकते हैं।
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहा, जनता को कर रहा गुमराह
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहा है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है लेकिन जनता सब जानती है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस अविश्वास प्रस्ताव में कोई दम ही नहीं था। वर्ष 2024 में भी ऐसा ही किया था और उस समय भी विपक्ष का यह प्रस्ताव गिर गया था। बिना किसी मुद्दे व आधार के बार-बार ऐसा कर सदन व जनता का भी समय बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रहा तो कभी वोट चोरी तो कभी संविधान को खत्म करने के भाजपा पर आरोप लगाए जाने लगे लेकिन जनता सब जानती है।

लाडवा। गांव प्रलाहदपुर में  मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करती बुजुर्ग महिला। डीआईपीआरओ

लाडवा। गांव प्रलाहदपुर में  मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करती बुजुर्ग महिला। डीआईपीआरओ

लाडवा। गांव प्रलाहदपुर में  मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करती बुजुर्ग महिला। डीआईपीआरओ

लाडवा। गांव प्रलाहदपुर में  मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करती बुजुर्ग महिला। डीआईपीआरओ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed