{"_id":"6930991c1ddfd842a50fb465","slug":"shortage-of-medicines-in-kurukshetra-university-health-centre-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-146412-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर में दवाइयों का टोटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर में दवाइयों का टोटा
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर।
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में इन दिनों दवाइयों की भारी कमी ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को परेशानी में डाल दिया है। गला दर्द और खांसी जैसी सामान्य दवाओं तक का स्टॉक खत्म होने से लाभार्थियों को बाहर की मेडिकल दुकानों का रुख करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधा का सहारा लेने पहुंचे छात्रों ने बताया कि साधारण दवाएं न मिलने से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। विद्यार्थी ने डॉक्टर समय पर न मिलने की शिकायत भी उठाई जिससे हेल्थ सेंटर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
विश्वविद्यालय पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि वे इस मुद्दे को कई बार मुख्यमंत्री और विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में ला चुके हैं, मगर स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिला। एसोसिएशन ने मांग की कि छात्रों और कर्मचारियों की मूल स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए दवाइयों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य केंद्र इंचार्ज का दावा है कि उनके पास दवाओं की कोई कमी नहीं है।
मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा ने बताया कि सेंटर में सभी जनरल दवाइयां उपलब्ध हैं। कुछ समय पहले समस्या आ रही थी लेकिन अब स्टॉक पूरा है और जो दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, वह एक सप्ताह तक सेंटर में आ जाएंगी।
कुलसचिव बोले- पूरा किया जाएगा दवा का स्टाॅक
कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने बताया कि हेल्थ सेंटर में दवाइयों की कमी का मामला उनके संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब स्टॉक को पूरा कर दिया गया है। भविष्य में छात्रों और कर्मचारियों को दवाइयों के अभाव की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हेल्थ सेंटर में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता नियमित रूप से बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
Trending Videos
विश्वविद्यालय पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि वे इस मुद्दे को कई बार मुख्यमंत्री और विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में ला चुके हैं, मगर स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिला। एसोसिएशन ने मांग की कि छात्रों और कर्मचारियों की मूल स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए दवाइयों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य केंद्र इंचार्ज का दावा है कि उनके पास दवाओं की कोई कमी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा ने बताया कि सेंटर में सभी जनरल दवाइयां उपलब्ध हैं। कुछ समय पहले समस्या आ रही थी लेकिन अब स्टॉक पूरा है और जो दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, वह एक सप्ताह तक सेंटर में आ जाएंगी।
कुलसचिव बोले- पूरा किया जाएगा दवा का स्टाॅक
कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने बताया कि हेल्थ सेंटर में दवाइयों की कमी का मामला उनके संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब स्टॉक को पूरा कर दिया गया है। भविष्य में छात्रों और कर्मचारियों को दवाइयों के अभाव की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हेल्थ सेंटर में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता नियमित रूप से बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर।