{"_id":"693099ce5e90594a6d0409f7","slug":"the-universitys-psychology-department-has-developed-a-new-youth-loneliness-scale-to-measure-loneliness-among-young-people-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-146395-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: विवि के मनोविज्ञान विभाग ने तैयार की युवाओं के अकेलेपन को मापने वाली नई यूथ लोनलीनेस स्केल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: विवि के मनोविज्ञान विभाग ने तैयार की युवाओं के अकेलेपन को मापने वाली नई यूथ लोनलीनेस स्केल
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। यूथ लोनलीनेस स्केल का विमोचन करने के दौरान प्रति दिखाते हुए कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र प
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि दर्ज की है। विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. आशु धवन ने छात्राओं अल्का और खुशबू के साथ मिलकर युवा पीढ़ी में बढ़ते भावनात्मक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक दबावों को ध्यान में रखते हुए एक नई यूथ लोनलीनेस स्केल विकसित की है। तेजी से बदलते सामाजिक परिवेश और डिजिटल युग की चुनौतियों के बीच यह स्केल युवाओं में अकेलेपन की प्रवृत्ति को वैज्ञानिक तरीके से समझने का प्रभावी माध्यम साबित होगी।
इस स्केल का आधिकारिक विमोचन विश्वविद्यालय के कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेंद्र पाल ने किया। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि लगातार बढ़ते मानसिक तनाव, सामाजिक अलगाव और भावनात्मक दबावों के कारण युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे समय में यह शोध-आधारित उपकरण विद्यार्थियों की मनोस्थिति को समझने और उन्हें समय रहते सहयोग उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। डॉ. वीरेंद्र ने कहा कि यह स्केल न केवल युवा वर्ग के व्यक्तिगत परामर्श में उपयोगी रहेगी बल्कि स्कूलों, कॉलेजों और काउंसलिंग केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी नया आयाम देगी। उन्होंने डॉ. आशु धवन और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनका यह योगदान समाजहित में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। विमोचन कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राज रतन भी मौजूद रहे। उन्होंने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और कहा कि यह स्केल मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोधकर्ताओं के लिए एक मजबूत और विश्वसनीय आधार प्रदान करेगी।
स्केल को कॉन्शियस माइंड सॉल्यूशन से किया गया है प्रकाशित
डॉ. आशु धवन ने बताया कि इस स्केल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अकेलेपन के स्तर का विश्वसनीय व वैज्ञानिक विश्लेषण करना है, ताकि उनके भावनात्मक और मानसिक चिंताओं की शुरुआती पहचान करके आवश्यक सहायता समय पर उपलब्ध करवाई जा सके। यह विशेष रूप से स्कूल काउंसलरों, मनोवैज्ञानिकों, शिक्षकों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। नई यूथ लोनलीनेस स्केल को कॉन्शियस माइंड सॉल्यूशन से प्रकाशित किया गया है, जो भारत में प्रतिष्ठित पियर्सन पब्लिकेशन का सहयोगी भागीदार है।
Trending Videos
इस स्केल का आधिकारिक विमोचन विश्वविद्यालय के कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेंद्र पाल ने किया। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि लगातार बढ़ते मानसिक तनाव, सामाजिक अलगाव और भावनात्मक दबावों के कारण युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे समय में यह शोध-आधारित उपकरण विद्यार्थियों की मनोस्थिति को समझने और उन्हें समय रहते सहयोग उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। डॉ. वीरेंद्र ने कहा कि यह स्केल न केवल युवा वर्ग के व्यक्तिगत परामर्श में उपयोगी रहेगी बल्कि स्कूलों, कॉलेजों और काउंसलिंग केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी नया आयाम देगी। उन्होंने डॉ. आशु धवन और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनका यह योगदान समाजहित में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। विमोचन कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राज रतन भी मौजूद रहे। उन्होंने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और कहा कि यह स्केल मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोधकर्ताओं के लिए एक मजबूत और विश्वसनीय आधार प्रदान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्केल को कॉन्शियस माइंड सॉल्यूशन से किया गया है प्रकाशित
डॉ. आशु धवन ने बताया कि इस स्केल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अकेलेपन के स्तर का विश्वसनीय व वैज्ञानिक विश्लेषण करना है, ताकि उनके भावनात्मक और मानसिक चिंताओं की शुरुआती पहचान करके आवश्यक सहायता समय पर उपलब्ध करवाई जा सके। यह विशेष रूप से स्कूल काउंसलरों, मनोवैज्ञानिकों, शिक्षकों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। नई यूथ लोनलीनेस स्केल को कॉन्शियस माइंड सॉल्यूशन से प्रकाशित किया गया है, जो भारत में प्रतिष्ठित पियर्सन पब्लिकेशन का सहयोगी भागीदार है।

कुरुक्षेत्र। यूथ लोनलीनेस स्केल का विमोचन करने के दौरान प्रति दिखाते हुए कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र प