{"_id":"693099aea9bb6fb9cd0cfd85","slug":"the-deal-was-struck-for-two-lakh-rupees-one-lakh-rupees-was-given-to-one-of-the-accused-in-advance-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-146398-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: दो लाख में हुआ था सौदा, एडवांस में एक आरोपी को दिए गए थे एक लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: दो लाख में हुआ था सौदा, एडवांस में एक आरोपी को दिए गए थे एक लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। रामबीर हत्याकांड को शूटरों ने पैसे का लेन-देन कर अंजाम दिया था। इसका सौदा दो लाख रुपये में हुआ था जिसमें से एक शूटर को एक लाख रुपये एडवांस भी दिए गए थे। पुलिस अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्त में ले चुकी है। मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाशों को भी पुलिस ने इलाज पूरा होने पर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि वारदात के बाद शूटर ने बाइक व कपड़े भी जला दिए थे। यही नहीं शूटरों ने अपने मोबाइल व सिम भी वारदात के बाद तोड़ दिए थे ताकि उनके जरिये पुलिस पूरा राज न जान पाए।
सीआईए-2 की टीम ने बुधवार को कारोबारी रामबीर शर्मा को गोली मारने वाले शूटर्स नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी और उसकी मौसी के बेटे दिल्ली के धर्मपुरा गांधी नगर के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सीआईए के साथ 28 नवंबर को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। इसी दौरान एनआईटी के पास रहने वाले अनमोल ने सरेंडर कर दिया था। पुलिस के मुताबिक 25 साल पुरानी रंजिश के चलते ही विशाल ने रामबीर शर्मा की हत्या करवाई थी।
अमेरिका में रह रहा विशाल : मोहन लाल
सीआईए-दो इंचार्ज मोहन लाल का कहना है कि विशाल अमेरिका में रह रहा है। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए दो लाख रुपये में नितिन के साथ सौदा किया था। विशाल ने अपने पिता के जरिये नितिन तक एडवांस में एक लाख रुपये पहुंचाए थे। पैसे मिलने पर नितिन ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मौसी के बेटे साहिल को दिल्ली से बुलाया था।
अब तक पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के लिए कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्री नगर और चेतन नाथ निवासी चनारथल कॉलोनी ने रेकी की जबकि अनमोल को बाइक चलाने की जिम्मेदारी दी गई। गांधी और चेतन से इशारा मिलने के बाद 15 नवंबर की शाम नितिन व साहिल अपने तीसरे साथी अनमोल के साथ बाइक पर बैठकर आए और दुकान में रामबीर शर्मा को गोली मारकर भाग गए। गंभीर रूप से घायल रामबीर की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
नितिन और साहिल पेशेवर आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने पत्रकारवार्ता में बताया कि नितिन और साहिल पैसे लेकर वारदात को अंजाम देते थे। 28 नवंबर को आरोपी जिला करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके खिलाफ करनाल व कुरुक्षेत्र में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
सीआईए-2 की टीम ने बुधवार को कारोबारी रामबीर शर्मा को गोली मारने वाले शूटर्स नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी और उसकी मौसी के बेटे दिल्ली के धर्मपुरा गांधी नगर के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सीआईए के साथ 28 नवंबर को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। इसी दौरान एनआईटी के पास रहने वाले अनमोल ने सरेंडर कर दिया था। पुलिस के मुताबिक 25 साल पुरानी रंजिश के चलते ही विशाल ने रामबीर शर्मा की हत्या करवाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका में रह रहा विशाल : मोहन लाल
सीआईए-दो इंचार्ज मोहन लाल का कहना है कि विशाल अमेरिका में रह रहा है। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए दो लाख रुपये में नितिन के साथ सौदा किया था। विशाल ने अपने पिता के जरिये नितिन तक एडवांस में एक लाख रुपये पहुंचाए थे। पैसे मिलने पर नितिन ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मौसी के बेटे साहिल को दिल्ली से बुलाया था।
अब तक पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के लिए कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्री नगर और चेतन नाथ निवासी चनारथल कॉलोनी ने रेकी की जबकि अनमोल को बाइक चलाने की जिम्मेदारी दी गई। गांधी और चेतन से इशारा मिलने के बाद 15 नवंबर की शाम नितिन व साहिल अपने तीसरे साथी अनमोल के साथ बाइक पर बैठकर आए और दुकान में रामबीर शर्मा को गोली मारकर भाग गए। गंभीर रूप से घायल रामबीर की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
नितिन और साहिल पेशेवर आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने पत्रकारवार्ता में बताया कि नितिन और साहिल पैसे लेकर वारदात को अंजाम देते थे। 28 नवंबर को आरोपी जिला करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके खिलाफ करनाल व कुरुक्षेत्र में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।