{"_id":"691f7494e03f0ca3df0c2b0c","slug":"shyam-lovers-danced-to-the-hymn-o-dark-one-keep-coming-to-the-devotees-homes-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-145661-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो भजन पर झूमे श्याम प्रेमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो भजन पर झूमे श्याम प्रेमी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। समस्त श्याम प्रेमी परिवार की ओर से नए बस स्टैंड के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 554वां श्री श्याम संकीर्तन और भंडारा आयोजित किया गया। श्याम प्रेमी अजय गोयल ने बताया कि श्री श्याम प्रभु मूर्ति के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किए गए संकीर्तन में बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों ने शीश नवाया। कार्यक्रम में गायक गौरव शान और जगत कुमार ने बाबा श्याम जी के मधुर भजन सुनाए। कई श्याम प्रेमियों ने भी भजन गाकर हाजिरी लगाई।
खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। कीर्तन में प्रयास यह रहता है कि सभी भक्तों को भजन गाने का मौका मिल सके। हारे का तू है सहारा सांवरे, भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो, खाटू की गलियों में गूंज रहा जयकारा, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं और तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमियों ने कीर्तन किया। भजनों के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। खाटू श्याम महिला मंडल की ओर से भंडारा दिया गया। श्याम आरती में पुजारी रमण शर्मा, अरुण गोयल, दिनेश गोयल, गौरव गुप्ता, अनिल मित्तल और बबीता गुप्ता मौजूद रहीं।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। समस्त श्याम प्रेमी परिवार की ओर से नए बस स्टैंड के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 554वां श्री श्याम संकीर्तन और भंडारा आयोजित किया गया। श्याम प्रेमी अजय गोयल ने बताया कि श्री श्याम प्रभु मूर्ति के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किए गए संकीर्तन में बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों ने शीश नवाया। कार्यक्रम में गायक गौरव शान और जगत कुमार ने बाबा श्याम जी के मधुर भजन सुनाए। कई श्याम प्रेमियों ने भी भजन गाकर हाजिरी लगाई।
खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। कीर्तन में प्रयास यह रहता है कि सभी भक्तों को भजन गाने का मौका मिल सके। हारे का तू है सहारा सांवरे, भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो, खाटू की गलियों में गूंज रहा जयकारा, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं और तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमियों ने कीर्तन किया। भजनों के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। खाटू श्याम महिला मंडल की ओर से भंडारा दिया गया। श्याम आरती में पुजारी रमण शर्मा, अरुण गोयल, दिनेश गोयल, गौरव गुप्ता, अनिल मित्तल और बबीता गुप्ता मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन