{"_id":"691f73e1a7068c7a180e4940","slug":"students-from-nuh-and-jind-districts-visited-the-holy-city-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-145636-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: नूह व जींद जिले के विद्यार्थियों ने किया धर्मनगरी का भ्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: नूह व जींद जिले के विद्यार्थियों ने किया धर्मनगरी का भ्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। गीता महोत्सव के अंतर्गत आयोजित शैक्षिक भ्रमण के तहत नूह और जींद जिले के विद्यार्थियों ने धर्मनगरी का दौरा किया। देर शाम गीता मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने छात्रों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भाग लिया। उन्होंने छात्रों के साथ अनुभव कथन संवाद भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी और धर्मनगरी व गीता महोत्सव को जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया। कैलाश सैनी ने कहा कि गीता का संदेश मानव मात्र के कल्याण का मार्ग है और विशेषकर विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से कक्षा 9 से 12 के 300 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया जा रहा है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थी बह्मसरोवर, ज्योतिसर के अतिरिक्त कुरुक्षेत्र के अन्य पर्यटन स्थल जिसमें श्री कृष्णा म्यूजियम, पैनोरमा, हरियाणा धरोहर, शेख चिल्ली मकबरा, हर्ष का टीला, कल्पना चावला, प्लेनीटोरियम, पिपली चिड़ियाघर आदि शामिल हैं। इस दौरान गीता महोत्सव के कार्यक्रम, क्राफ्ट मेला, पुरुषोत्तमपुरा बाग की आरती, पुस्तक मेला, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्लोबल गीता मंत्रोच्चारण आदि भी शामिल हैं।
Trending Videos