{"_id":"6924c542c7ef4b61ed0d9703","slug":"the-crushing-season-of-shahabad-sugar-mill-will-start-today-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-145874-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: आज होगा शाहाबाद चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: आज होगा शाहाबाद चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहाबाद। सहकारी चीनी मिल के गन्ना किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मिल का 42वां पिराई सत्र मंगलवार से शुरू होगा। इसका शुभारंभ सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल की ओर से किया जाएगा।
मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत ने बताया कि इस बार 60 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन यार्ड में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे किसानों तक सभी आवश्यक सूचनाएं तुरंत पहुंच सकें। गन्ना विभाग की ओर से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जिसका मोबाइल नंबर किसानों के लिए सार्वजनिक रहेगा। नई गन्ना प्रजातियों और मिड वैरायटी के परीक्षण एवं लाॅन्चिंग पर तकनीकी स्तर पर भी विचार किया जाएगा।
एमडी अहलावत ने बताया कि शाहाबाद चीनी मिल अब तक 29 राष्ट्रीय और पांच राज्य स्तरीय पुरस्कार जीत चुकी है। मिल ने पिछले सभी पिराई सत्रों का गन्ना मूल्य किसानों को समय पर प्रदान किया है और वर्तमान में किसानों का कोई बकाया नहीं है। उन्होंने बताया कि किसानों को गन्ना पर्चियां जारी कर दी गई हैं और बाॅयलर में स्टीम उत्पादन भी शुरू हो चुका है। एमडी ने किसानों से अपील की है कि वे साफ-सुथरा गन्ना लेकर आएं ताकि चीनी की रिकवरी प्रतिशत बेहतर रहे और मिल गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर जारी रख सकें।
Trending Videos
मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत ने बताया कि इस बार 60 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन यार्ड में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे किसानों तक सभी आवश्यक सूचनाएं तुरंत पहुंच सकें। गन्ना विभाग की ओर से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जिसका मोबाइल नंबर किसानों के लिए सार्वजनिक रहेगा। नई गन्ना प्रजातियों और मिड वैरायटी के परीक्षण एवं लाॅन्चिंग पर तकनीकी स्तर पर भी विचार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमडी अहलावत ने बताया कि शाहाबाद चीनी मिल अब तक 29 राष्ट्रीय और पांच राज्य स्तरीय पुरस्कार जीत चुकी है। मिल ने पिछले सभी पिराई सत्रों का गन्ना मूल्य किसानों को समय पर प्रदान किया है और वर्तमान में किसानों का कोई बकाया नहीं है। उन्होंने बताया कि किसानों को गन्ना पर्चियां जारी कर दी गई हैं और बाॅयलर में स्टीम उत्पादन भी शुरू हो चुका है। एमडी ने किसानों से अपील की है कि वे साफ-सुथरा गन्ना लेकर आएं ताकि चीनी की रिकवरी प्रतिशत बेहतर रहे और मिल गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर जारी रख सकें।