सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   1635 students took the NMMS exam at seven centers in the district.

Mahendragarh-Narnaul News: जिले में सात केंद्रों पर 1635 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल Updated Sun, 30 Nov 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
1635 students took the NMMS exam at seven centers in the district.
फोटो नंबर-12 एनएमएमएस की परीक्षा देने के लिए केंद्र में बैठे विद्यार्थी।
विज्ञापन
नारनौल। राजकीय स्कूलों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (एनएमएमएस) रविवार को संपन्न हुई। जिले में परीक्षा संचालन के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें कुल 1635 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
Trending Videos

इस परीक्षा के लिए जिले से कुल 1914 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दो उड़नदस्ते नियुक्त किए गए थे। जिनमें एक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से व दूसरा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

दोनों उड़नदस्तों ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नकल-रहित पाई गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रही।
परीक्षा में राजकीय पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, सरस्वती बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुल बाजार, सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड के पास, राव मूलचंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटोटी खुर्द, यदुवंशी शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटीकरा तथा गुरु द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी किरारोद के बच्चे शामिल रहे।
एनएमएमएस योजना के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक सरकारी विद्यालयों में अध्ययन जारी रखने पर प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह योजना विशेष रूप से कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लागू है।
चयनित विद्यार्थियों को जुलाई-अगस्त 2026 में खुलने वाले एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए आर्थिक सहायता का मजबूत माध्यम है, जो उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करती है।


परीक्षा में केंद्रवार उपस्थिति
राजकीय पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल (बी-1) में 261, (बी-2) में 271, सरस्वती बाल मंदिर पुल बाजार में 276, सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 266, राव मूलचंद विद्यालय में 164, यदुवंशी शिक्षा निकेतन पटीकरा में 131 तथा गुरु द्रोणाचार्य विद्यालय ढाणी किरारोद में 266 विद्यार्थी उपस्थित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed