{"_id":"68c46dab3e0049167905571a","slug":"36-thousand-rupees-looted-from-a-youth-by-blackmailing-him-case-registered-narnol-news-c-196-1-nnl1004-129598-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: युवक को ब्लैकमेल कर 36 हजार हड़पे, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: युवक को ब्लैकमेल कर 36 हजार हड़पे, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मंडी अटेली। ऑनलाइन लोन लेना व किश्त भरना युवक के महंगा पड़ गया। युवक से पेमेंट नहीं मिलने की बात कहकर 15 हजार रुपये जमा करवा लिए।
वहीं बाद में उसको ब्लैकमेल कर उससे करीब 36 हजार रुपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कस्बे निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसने ओके कैश के माध्यम से लोन लिया था। बीते दिनों उसके पास लोन जमा करने के लिए फोन आया, जिसके बाद उसने लोन के पैसे भरने शुरू किए तो फोन करने वाले ने बार-बार यूपीआई बदल कर पेमेंट नहीं प्राप्त होने के लिए बोला। इस प्रकार उसने उससे 15068 रुपये भरवा लिए। अगले दिन उसके पास एक नंबर से व्हाट्सएप पर फोन आया तथा उसने कहा कि 12 हजार रुपये डालो, नहीं तो न्यूड फोटो वायरल कर दूंगा। उसने एआई के माध्यम से उसका चेहरा किसी न्यूड फोटो पर लगाकर उसके पास भेज दी। इज्जत के डर से उसने 12055 रुपये डाल दिए, फिर 3797, 14064 व 5065 रुपये डलवा लिए। वहीं बार-बार वह परेशान करने लगा। शिकायतकर्ता ने उसका नंबर ब्लाॅक कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

Trending Videos
वहीं बाद में उसको ब्लैकमेल कर उससे करीब 36 हजार रुपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कस्बे निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसने ओके कैश के माध्यम से लोन लिया था। बीते दिनों उसके पास लोन जमा करने के लिए फोन आया, जिसके बाद उसने लोन के पैसे भरने शुरू किए तो फोन करने वाले ने बार-बार यूपीआई बदल कर पेमेंट नहीं प्राप्त होने के लिए बोला। इस प्रकार उसने उससे 15068 रुपये भरवा लिए। अगले दिन उसके पास एक नंबर से व्हाट्सएप पर फोन आया तथा उसने कहा कि 12 हजार रुपये डालो, नहीं तो न्यूड फोटो वायरल कर दूंगा। उसने एआई के माध्यम से उसका चेहरा किसी न्यूड फोटो पर लगाकर उसके पास भेज दी। इज्जत के डर से उसने 12055 रुपये डाल दिए, फिर 3797, 14064 व 5065 रुपये डलवा लिए। वहीं बार-बार वह परेशान करने लगा। शिकायतकर्ता ने उसका नंबर ब्लाॅक कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।