{"_id":"69385f775734b9315f03d38a","slug":"6-consumers-filed-complaints-in-the-electricity-court-narnol-news-c-196-1-nnl1005-133290-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: बिजली अदालत में 6 उपभोक्ताओं ने दर्ज करवाई शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: बिजली अदालत में 6 उपभोक्ताओं ने दर्ज करवाई शिकायत
विज्ञापन
फोटो नंबर- 23बिजली अदालत में शिकायत दर्ज करवाते उपभोक्ता। संवाद
विज्ञापन
नारनौल। सिंघाना रोड स्थित सर्कल कार्यालय में बिजली अदालत का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से कुल 6 उपभोक्ताओं ने अधीक्षक अभियंता जोगेंद्र हुड्डा के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार नारनौल शहरी क्षेत्र से तीन, नारनौल ग्रामीण क्षेत्र से एक और नांगल चौधरी व सिहमा क्षेत्र से एक-एक उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज करवाई। तीन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल से संबंधित और एक उपभोक्ता ने ट्यूबवेल कनेक्शन से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं एक उपभोक्ता ने बिजली लाइन लगाने के कार्य को पूरा करने और एक ने पुराने तार को बदलने के लिए शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतों के जल्द समाधान के लिए अधीक्षक अभियंता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।
-- -- --
वार्ड नंबर-15 में बिजली की लाइन लगाने का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। कार्य को जल्द पूरा करने के लिए बिजली अदालत में शिकायत दर्ज करवाई थी। आश्वासन मिला है कि जल्द लाइन लगाने कार्य पूरा किया जाएगा।
देवेंद्र, पार्षद, वार्ड नंबर- 15
-- -- -- --
ट्यूबवेल पर लगा ट्रांसफार्मर गत एक माह से खराब है। जिस कारण सिंचाई नहीं कर पा रहा, ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक करवाने के लिए अनेक बार शिकायत दर्ज कर चुका हूं। बिजली अदालत में आश्वासन मिला है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। ब्रह्मानंद, गांव-अमरपुर जोरासी
वर्जन :
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मंगलवार को कार्य दिवस पर बिजली अदालत का आयोजन किया जाता है। बिजली बिल संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं बिजली संबंधित अन्य समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
-जोगेंद्र हुडा, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम, नारनौल।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार नारनौल शहरी क्षेत्र से तीन, नारनौल ग्रामीण क्षेत्र से एक और नांगल चौधरी व सिहमा क्षेत्र से एक-एक उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज करवाई। तीन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल से संबंधित और एक उपभोक्ता ने ट्यूबवेल कनेक्शन से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं एक उपभोक्ता ने बिजली लाइन लगाने के कार्य को पूरा करने और एक ने पुराने तार को बदलने के लिए शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतों के जल्द समाधान के लिए अधीक्षक अभियंता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।
वार्ड नंबर-15 में बिजली की लाइन लगाने का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। कार्य को जल्द पूरा करने के लिए बिजली अदालत में शिकायत दर्ज करवाई थी। आश्वासन मिला है कि जल्द लाइन लगाने कार्य पूरा किया जाएगा।
देवेंद्र, पार्षद, वार्ड नंबर- 15
ट्यूबवेल पर लगा ट्रांसफार्मर गत एक माह से खराब है। जिस कारण सिंचाई नहीं कर पा रहा, ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक करवाने के लिए अनेक बार शिकायत दर्ज कर चुका हूं। बिजली अदालत में आश्वासन मिला है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। ब्रह्मानंद, गांव-अमरपुर जोरासी
वर्जन :
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मंगलवार को कार्य दिवस पर बिजली अदालत का आयोजन किया जाता है। बिजली बिल संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं बिजली संबंधित अन्य समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
-जोगेंद्र हुडा, अधीक्षक अभियंता, बिजली निगम, नारनौल।